Aditya L1 Mission Latest Update

Aditya L1 Mission Update : Aditya L1 ने लगाई सफलता की एक और छलांग, अहम होगा 19 सितंबर का दिन

Aditya L1 Mission Update : ISRO ने सूरज की पड़ताल करने के अपने महत्वाकांक्षी मिशन में अब एक कदम और आगे बढ़ा दिया है।

Edited By :   Modified Date:  September 15, 2023 / 11:08 AM IST, Published Date : September 15, 2023/11:08 am IST

नई दिल्ली : Aditya L1 Mission Update : ISRO ने सूरज की पड़ताल करने के अपने महत्वाकांक्षी मिशन में अब एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। ISRO ने अपनी हालिया कामयाबी में आदित्य एल1 की अर्थ ऑर्बिट को चौथी बार बढ़ाने का काम आज तड़के सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। सूरज से कुछ और फासला कम होने के बाद आदित्य एल1 को अब 256 किमी. x 121973 किमी. की नई ऑर्बिट हासिल हो गई है।

यह भी पढ़ें : Major Aashish Dhonchak : पैतृक गांव पहुंचा शहीद मेजर आशीष ढोंचक का पार्थिव शव, कुछ ही देर में होगा अंतिम संस्कार 

19 सितंबर की रात हो सकती है भारी

Aditya L1 Mission Update :  ISRO ने सोशल मीडिया कंपनी एक्स पर शेयर की एक पोस्ट में इस अहम पड़ाव के पूरा होने की जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक मॉरीशस, बेंगलुरु, एसडीएससी-एसएचएआर और पोर्ट ब्लेयर में इसरो के ग्राउंड स्टेशनों ने इस ऑपरेशन के दौरान आदित्य एल1 को ट्रैक किया। इसके बाद आदित्य एल1 को 256 किमी. x 121973 किमी. की नई ऑर्बिट हासिल हो गई है। इसरो ने बताया है कि आदित्य एल1 की अगली ऑर्बिट बदलने की कार्रवाई 19 सितंबर को लगभग 2 बजे निर्धारित की गई है।

इस प्रॉसेस को EBN#5 कहा जा रहा है। वो धरती के चारों तरफ उसका आखिरी ऑर्बिट मैन्यूवर होगा। धरती के चारों तरफ ऑर्बिट इसलिए बदला जा रहा है ताकि वह इतनी गति हासिल कर ले कि वह आगे के सफर को आसानी से पूरा कर सके। इसके बाद अपना यान सूरज की तरफ मौजूद L1 प्वाइंट यानी लैरेंज प्वाइंट की तरफ निकल जाएगा, जो पृथ्वी और सूर्य के बीच एक संतुलित गुरुत्वाकर्षण स्थान है। आगे वो करीब 109 दिन की यात्रा हैलो ऑर्बिट में करेगा. बताया जा रहा है कि धरती से सूरज की ओर बढने का अगला चरण काफी मुश्किलों भरा हो सकता है। ऐसे में अब सभी की निगाह 19 सिंतबर को होने वाले अगले प्रॉसेस पर टिकी हैं।

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: सीएम शिवराज का आज टीकमगढ़ दौरा, लाडली बहनों को मिलेगी एक और बड़ी सौगात… 

इस दिन मिल सकती है सूरज की पहली तस्वीर

Aditya L1 Mission Update :  इसरो से मिली जानकारी के मुताबिक आदित्य-L1 से सूरज की पहली तस्वीर अगले साल फरवरी या मार्च में मिल सकती है। मिशन में लगा VELC सूरज की HD फोटो लेगा। L1 तक का सफर पूर होने के बाद आदित्य में लगे सारे पेलोड्स ऑन किए जाएंगे. यानी उसमें मौजूद सभी यंत्र एक्टिव हो जाएंगे. जिसके बाद वो अपना काम शुरू करते हुए सूरज की स्टडी शुरू कर देंगे। गौरतलब है कि इससे पहले आदित्य ने बीच रास्ते से अपनी सेल्फी भेजी थी। इसरो के अबतक के सभी चरण कामयाब रहने से स्पेस वर्ल्ड में भारत का मान और बढ़ गया है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें