Aditya L1 latest Updates: ISRO ने सूरज की पड़ताल करने के अपने महत्वाकांक्षी मिशन में अब एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। आदित्य एल-1 मिशन में ISRO को मिली बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि आदित्य एल-1 अंतिम पड़ाव के लिए पृथ्वी की कक्षा से बाहर निकल चुका है। यानी आदित्य एल-1 अब अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव के लिए निकल चुका है, जो पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
ISRO ने ट्वीट कर दी जानकारी
आदित्य-एल1 सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि में करीब 2 बजे तय प्रक्रिया के तहत धरती के गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव से आगे निकल गया और फिर पृथ्वी-सूर्य प्रणाली में लैग्रेंज प्वाइंट 1 पर पहुंचने के लिए अपनी चार महीने की यात्रा शुरू कर दी है। इसकी जानकारी इसरो ने ट्वीटर कर दी है। बता दें कि 2 सितंबर 2023 को इसरो ने पीएसएलवी-सी57 रॉकेट के जरिए आदित्य एल1 की लॉन्चिंग की थी, जिसे पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर लैग्रेंजियन बिंदु-1 पर प्रभामंडल कक्षा में स्थापित किया जाएगा।