कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बड़ा बयान, कहा- 'महात्मा गांधी को गाली देते हैं, रावण की औलाद हैं ये' | Adhir Ranjan Chowdhury, Congress in Lok Sabha: Aaj ye Mahatma Gandhi ko gaali dete hain. Ye ravan ke aulad hain

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बड़ा बयान, कहा- ‘महात्मा गांधी को गाली देते हैं, रावण की औलाद हैं ये’

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बड़ा बयान, कहा- 'महात्मा गांधी को गाली देते हैं, रावण की औलाद हैं ये'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : February 4, 2020/7:01 am IST

नई दिल्ली: बजट सत्र शुरू होने के साथ ही मंगलवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ। पहले तो विपक्ष ने भाजपा सांसद अनंत हेगड़े के महात्मा गांधी पर दिए बयान को लेकर हंगामा किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान विपक्ष ने एनआरसी और सीएए को लेकर भी सदन में सरकार को घेरने का प्रयास किया।

Read More: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने राशनकार्ड नहीं बनाने वाले अधिकारियों को उल्टा लटका देने की चेतावनी दी..

सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने संसद में सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है। चौधरी ने कहा है कि ये लोग महात्मा गांधी को गाली देते हैं। ये रावण की औलाद हैं। राम के पूजारियों का ये लोग अपमान कर रहे हैं। अधीर रंजन के इस बयान पर भाजपा ने कड़ी अपत्ती जताई है। इसके बाद एक बार फिर सदन में हंगामा शुरू हो गया है।

Read More: सीएम कमलनाथ का पलटवार, कहा- गोडसे को देशभक्त बताने वाली सांसद पर कड़ी कार्रवाई होती, तो हेगड़े की हिम्मत नहीं होती कि…

Read More: मौसम में अचानक बदलाव से हलाकान हुए लोग, छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में कल से हो रही बारिश

इससे पहले केंद्रीय गृह विभाग से नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा है कि अब तक सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर NRIC को तैयार करने का कोई निर्णय नहीं लिया है।

Read More: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ऐलान, केएल राहुल को नहीं मिली जगह

देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक पंजी. (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन जारी है। इसी बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के जवाब में लिखित में उत्तर दिया कि देशभर में अभी तक एनआरसी लागू करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

Read More: देश में NRC लागू करने को लेकर कोई फैसला नहीं, गृह विभाग से बड़ा बयान आया सामने