एडीजीपी अजितकुमार का कानून एवं व्यवस्था विभाग से तबादला |

एडीजीपी अजितकुमार का कानून एवं व्यवस्था विभाग से तबादला

एडीजीपी अजितकुमार का कानून एवं व्यवस्था विभाग से तबादला

:   Modified Date:  October 6, 2024 / 10:29 PM IST, Published Date : October 6, 2024/10:29 pm IST

तिरुवनंतपुरम, छह अक्टूबर (भाषा) केरल सरकार ने रविवार को एडीजीपी एम आर अजितकुमार को राज्य की कानून एवं व्यवस्था संबंधी जिम्मेदारियों से हटा दिया। अजितकुमार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेताओं के साथ अपनी बैठकों के कारण विपक्षी कांग्रेस और सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) की सहयोगी भाकपा के निशाने पर थे।

अजितकुमार को सशस्त्र पुलिस बटालियन में तैनात किया गया, जबकि एडीजीपी (खुफिया) मनोज अब्राहम को कानून एवं व्यवस्था का नया प्रभारी एडीजीपी नियुक्त किया गया।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अजितकुमार से जुड़े मुद्दों से संबंधित रिपोर्ट की जांच के बाद यह निर्णय लिया। यह रिपोर्ट उन्हें राज्य पुलिस प्रमुख और डीजीपी के नेतृत्व वाली एक विशेष टीम द्वारा सौंपी गई थीं।

एक संक्षिप्त प्रेस नोट के माध्यम से निर्णय की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने कहा, ‘इससे पहले, अजितकुमार से जुड़े मुद्दों से संबंधित रिपोर्ट राज्य पुलिस प्रमुख और पुलिस प्रमुख के नेतृत्व वाली एक विशेष टीम द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपी गई थी।’

भाकपा के राज्य सचिव बिनय विश्वम ने सरकार के फैसले का स्वागत किया।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)