Home » Breaking-news » Today Live News and Updates 29 July 2024 : 'Delhi government is nurturing the corrupt system and is itself involved in corruption' - statement by Virendra Sachdeva
दिल्ली: Today Live News and Updates 29 July 2024 : AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बयान पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “दिल्ली की सरकार भ्रष्ट तंत्र को पाल रही है और खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है। संजय सिंह से मेरा सवाल है कि दिल्ली में जो उनके मुख्यमंत्री जेल में हैं वो इस्तीफा क्यों नहीं देते? और उनके बाकि मंत्री काम क्यों नहीं करते?… पूरी सरकार अरविंद केजरीवाल के शुगर लेवल पर केंद्रित रहती है… अगर आज उन्होंने(दिल्ली सरकार) ईमानदारी के साथ काम किया होता तो राजेंद्र नगर में ये हादसा नहीं हुआ होता।”
#WATCH दिल्ली: AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बयान पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “दिल्ली की सरकार भ्रष्ट तंत्र को पाल रही है और खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है। संजय सिंह से मेरा सवाल है कि दिल्ली में जो उनके मुख्यमंत्री जेल में हैं वो इस्तीफा क्यों… pic.twitter.com/qzZBiyAAFn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
नई दिल्लीः Today Live News and Updates 29 July 2024 : उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “कोचिंग एक फलता-फूलता उद्योग बन गया है, जिसमें हाई रिटर्न मिलता है। विज्ञापनों की जांच की जानी चाहिए। विज्ञापन पर खर्च किया गया हर पैसा छात्र से आ रहा है। हर नई इमारत छात्रों के पैसे से आ रही है। इसलिए वास्तव में एक ऐसे दृष्टिकोण की आवश्यकता है जो इस समस्या से निपटने में काफी मददगार हो सके…”
#WATCH उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “कोचिंग एक फलता-फूलता उद्योग बन गया है, जिसमें हाई रिटर्न मिलता है। विज्ञापनों की जांच की जानी चाहिए। विज्ञापन पर खर्च किया गया हर पैसा छात्र से आ रहा है। हर नई इमारत छात्रों के पैसे से आ रही है। इसलिए वास्तव में एक… pic.twitter.com/9a6vnm2sNS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “हजारों साल पहले कुरूक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यु को ‘चक्रव्यूह’ में फंसा कर मारा था…मैंने थोड़ा रिसर्च किया और पता चला कि ‘चक्रव्यूह’ का दूसरा नाम होता है ‘पद्मव्यूह’- जिसका अर्थ है ‘कमल निर्माण’। ‘चक्रव्यूह’ कमल के फूल के आकार का है। 21वीं सदी में एक नया ‘चक्रव्यूह’ रचा गया है- वो भी कमल के फूल के रूप में तैयार हुआ है। इसका चिन्ह प्रधानमंत्री अपने सीने पर लगाकर चलते हैं। अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वह भारत के साथ किया जा रहा है – युवा, किसान, महिलाएं, छोटे और मध्यम व्यवसाय के साथ वही किया जा रहा है…आज भी ‘चक्रव्यूह’ के केंद्र में 6 लोग हैं…जैसे पहले 6 लोग कंट्रोल करते थे वैसे आज भी 6 लोग कंट्रोल कर रहे हैं -नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के हस्तक्षेप के बाद राहुल गांधी ने कहा, “…अगर आप चाहते हैं तो मैं एनएसए, अंबानी और अडानी का नाम हटा देता हूं और सिर्फ 3 नाम लूंगा।”
#WATCH लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “हजारों साल पहले कुरूक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यु को ‘चक्रव्यूह’ में फंसा कर मारा था…मैंने थोड़ा रिसर्च किया और पता चला कि ‘चक्रव्यूह’ का दूसरा नाम होता है ‘पद्मव्यूह’- जिसका अर्थ है ‘कमल निर्माण’। ‘चक्रव्यूह’ कमल के फूल… pic.twitter.com/4E8OrS5aD4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
सावन महीने का दूसरा सोमवार यानी आज भारत देश के लिहाज के कई मायनों में खास होने वाला है। पेरिस ओलंपिक में भारत को आज तीन मेडल मिलने की संभावना है। इधर, लोकसभा में राहुल गांधी बजट को लेकर संबोधन दे सकते हैं। वहीं बेसमेड हादसे के बाद दिल्ली के तीन कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर देश-दुनिया में आज क्या खास रहने वाला है:-
संसद में राहुल गांधी का भाषण!: विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज दोपहर दो बजे लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 पर बोल सकते हैं। कांग्रेस सांसदों का मानना है कि राहुल को निचले सदन को संबोधित करना चाहिए, विपक्ष के नेता के तौर पर उनके संबोधन का काफी असर पड़ेगा। हालांकि, राहुल गांधी ने अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस सांसदों की मांग के चलते वह आज सुबह निचले सदन को संबोधित करने पर फैसला लेंगे।
दिल्ली के 13 कोंचिंग सेंटर सीलः दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग हादसे के बाद एमसीडी एक्शन में आ गया है। एमसीडी ने इलाके में स्थित ऐसे 13 कोचिंग सेंटर जो बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, उनके बेसमेंट को सील कर दिया है। एमसीडी की ओर से उन कोचिंग संस्थानों पर नोटिस चस्पा कर उनसे जवाब मांगा जा रहा है। एमसीडी की ओर से रविवार को राजेंद्र नगर में ऐसे कई कोचिंग में नोटिस चस्पा की गई।
बेमेतरा: स्कूल के नाम पर चर्च का निर्माण
हिंदू संगठन और बीजेपी नेताओं ने किया विरोध
निर्माण स्थल पर लोगों ने किया हंगामा
मौके पर SDM, तहसीलदार, पुलिस बल मौजूद
प्रशासन लोगों को समझाने की कर रहे कोशिश
प्रदर्शन कर रहे लोग निर्माण के रोक पर अड़े
बीजाभाट गांव का मामला
खरगोन: अवैध हथियारों के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में 1 महिला भी शामिल
आरोपियों से 3 लाख 25 हजार के हथियार जब्त
12 पिस्टल सहित 25 जिंदा कारतूस भी जब्त
4 आरोपी ग्वालियर, 1 आरोपी बड़वानी का निवासी
SP ने बड़वाह पुलिस को इनाम देने की घोषणा की
इंदौर : स्कूल टीचर ने छात्रा को किया बैड टच
11वीं कक्षा की छात्रा को क्लास टीचर ने बुरी नीयत से छुआ
छात्रा ने घर पहुंचकर मां से कहा टीचर ने मुझे बैड टच किया
परिजनों के साथ छात्रा पहुंची लसूड़िया थाना
शिक्षक के खिलाफ पास्को एक्ट और छेड़छाड़ के धाराओं में केस दर्ज
सिवनी: कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत
हादसे में कार सवार 2 की मौत, 6 घायल
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
कुरई थाने के नेशनल हाइवे की घटना
रायपुर ब्रेकिंग ,
निवृतमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने मुलाकात की ,
निवृतमान राज्यपाल जगन्नाथ मंदिर गए दर्शन कर पूजा अर्चना की ,
सिंगरौली-
बोरवेल से बच्ची को निकाला गया बाहर
मासूम की हालत गंभीर
जिला अस्पताल में इलाज जारी
ब्रेकिंग
हाउसिंग बोर्ड का प्रभारी उपयुक्त निलंबित
भ्रष्टाचार के लिए संदीप साहू को किया गया सस्पेंड
एकलव्य खेलकूद परिसर में बन रहे छात्रावास निर्माण में की लापरवाही
भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायत पर हुई कार्रवाई
मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर कमिश्नर ने की कार्रवाई
शहडोल- विचाराधीन कैदी की जेल में हुई मौत
हार्ट अटैक से मौत की जताई जा रही आशंका
घबराहट होने पर अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
समधी की हत्या मामले में जेल में बंद था कैदी
21 जुलाई को तलवार से हमला कर की थी हत्या
PM रिपोर्ट आने के बाद होगा मौत का खुलासा
सांसद संतोष पांडेय बने लोकसभा भाजपा के व्हिप (Whip
रायपुर ब्रेकिंग
स्टील उद्योगपतियों की बैठक खत्म,
बैठक में प्लांट बंद करने का लिया निर्णय,
आज रात 12 बजे से लगभग 200 प्लांट होंगे बंद,
कारोबारी बोले - बड़ी हुई बिजली दर से उद्योग चलाना मुश्किल,
2 लाख से अधिक लोगों पर लड़ेगा असर,
मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे चरणबद्घ होंगे सभी प्लांट बंद,
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "मैं आधिकारिक तौर पर उपराज्यपाल के प्रमुख सचिव आशीष कुंद्रा को सावधान कर रहा हूं। वे दूसरी बार झूठी खबर फैला रहे हैं। मैं आपके ऊपर कार्रवाई करवाऊंगा। पहले भी उन्होंने हीट वेव को लेकर मीडिया में झूठी जानकारी दी थी... वे सरासर झूठ बोल रहे हैं। पहली बात, जिन ड्रेन्स के विषय में वे बात कर रहे हैं उनका दिल्ली के अंदर जलभराव से कुछ लेना-देना नहीं है... उस फाइल को मार्च में मंज़ूरी मिल चुकी है। अप्रैल में ऑर्डल निकल चुका है और इस ऑर्डर की पहली कॉपी आशीष कुंद्रा को मार्क की गई है..."
ओल्ड राजेंद्र नगर घटना पर दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, "राजेंद्र नगर में एक दुखद घटना हुई जहां एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई। जैसे ही इस घटना का पता चला मैं मौके पर पहुंची और जायजा लिया। इस दुखद घटना को देखते हुए मैंने दिल्ली के MCD कमीश्नर को एक चिट्ठी लिखते हुए निर्देश दिए कि दिल्ली में जितने भी ऐसे कोचिंग सेंटर हैं जो अवैध तरीके से चल रहे हैं... उन सब पर कार्रवाई की जाए। दूसरा परसो जो घटना हुई उसके जितने जिम्मेदार अधिकारी हैं उन पर भी कार्रवाई की जाए। कल ही MCD ने अपनी कार्रवाई शुरू की और राजेंद्र नगर में अपनी सीलिंग ड्राइव चलाई जिसमें 13 कोचिंग सेंटर्स को सील कर दिया गया... आज मुखर्जी नगर इलाके में भी सीलिंग ड्राइव हुई... परसो की घटना को देखते हुए आज एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई... साफ निर्देश दिए गए कि दिल्ली में चलने वाले जितने भी अवैध कोचिंग सेंटर्स हैं... उन सभी पर कार्रवाई की जाए... अगर कोई भी अधिकारी ऐसी घटना में जिम्मेदार पाया जाएगा तो उस पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
वर्ल्ड टाइगर डे पर भोपाल में फिर दिखा टाइगर...
कलियासोत डैम के पास दिखा बाघ...
निजी स्कूल के नजदीक नजर आया बाघ...
उज्जैन-
अमरपुरा में पुराना जर्जर मकान गिरा
हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत
मलबे में दबने से युवक घायल
घायल जिला अस्पताल में भर्ती
खारा कुआं थाना क्षेत्र का मामला
जबलपुर- नर्सिंग कॉलेज मान्यता फर्जीवाड़े पर HC में सुनवाई
CBI जांच में अनसुटेबल पाए गए नर्सिंग कॉलेज के छात्रों को बड़ी राहत
HC ने अनसुटेबल कॉलेजों के स्टूडेंट्स को परीक्षा में शामिल करने के दिए आदेश
सुटेबल कॉलेजों में शिफ्ट किए जाएं अनसुटेबल कॉलेज के स्टूडेंट्स : HC
सत्र 2021-22 और 2022-23 की नर्सिंग परीक्षा में शामिल हो सकेंगे छात्र
शिवपुरी-
अंतर्राज्जीय स्मैक तस्कर गिरफ्तार
लगभग 15 लाख रुपए की स्मैक जब्त
गिरफ्तार आरोपी पर 5 मामले है दर्ज
25 हजार रुपए का इनाम भी था घोषित
शिवपुरी पुलिस की कार्रवाई
3 साल के बच्ची सौम्या शाह खुले बोरवेल में गिरी
आज बच्ची सौम्या शाह का है जन्मदिन
बच्ची की रेस्क्यू जारी, पुलिस टीम मौके पर
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "उनका (भाजपा) एकमात्र एजेंडा उनकी (राहुल गांधी) छवि, व्यवहार और सब कुछ खराब करना है... पिछले 10-15 वर्षों से वे एक ही बात दोहरा रहे हैं लेकिन अब भारत के लोगों को पता चल गया है कि असली नेता कौन है। आज राहुल गांधी का भाषण वास्तव में आम लोगों की भावनाओं को प्रतिबिंबित कर रहा था... उन्होंने(राहुल गांधी) इस देश की वास्तविकता के बारे में बात की... लेकिन भारत के लोग अब जानते हैं कि राहुल गांधी कौन हैं... उन्होंने (राहुल गांधी) गरीब लोगों के बारे में बात की, वे (भाजपा) अमीर लोगों में रुचि रखते हैं... राहुल गांधी आम जनता के लिए बोलेंगे। कांग्रेस पार्टी को उन पर गर्व है।"
कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत देने के झारखंड हाई कोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार करने पर कहा, "वो तमाम लोग जो आंख लगाए हुए थे सुप्रीम कोर्ट ने उस पर पूर्ण विराम लगा दिया है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव होगा। इसमें कोई दो राय नहीं है। हमारी सरकार पूरे 5 साल चलेगी
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी ने आज लोकसभा में अपना भाषण दिया है। वो भाषण उनका विचार था। वे अनुभवी नेता हैं, नेता प्रतिपक्ष हैं इसलिए उनके भाषण की आलोचना करना या उसमें कमी निकालना ठीक नहीं है। उन्होंने जो भी कहा है वो उनके विचार है, उनकी पार्टी के विचार हैं..."
ओल्ड राजिंदर नगर की घटना पर AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "...ये घटना क्यों हुई इस बारे में भी हमें जरूर बात करनी होगी। आज किस प्रकार से एक ऐसी सरकार जो दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में सबसे बेहतरीन काम करके दिखा रही है, जिसके मॉडल के बारे में अमेरिका जैसे देश में चर्चा हो रही है। आज उस मॉडल को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। आज भाजपा, केंद्र की मोदी सरकार और उनके प्रतिनिधि के रूप में LG का एक ही प्रयास है कि दिल्ली वालों के जीवन को नर्क बना दो... बारिश आए तो तहस-नहस की स्थिति हो जाए... मैं यह बात हवा में नहीं कह रहा हूं। 28 जून को एक बैठक हुई जिसमें हमारे कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज, अतिशी, गोपाल राय मौजूद थे... सौरभ भारद्वाज कह रहे हैं कि गाद निकलवाइए, नाले भरे हुए हैं... मजदूर बढ़ाने के लिए कहा जा रहा है... अधिकारी किसके कहने पर ये सब कुछ कर रहे हैं? किसके कहने पर अधिकारियों की ये हिम्मत हो रही है कि वो नाले नहीं साफ करवा रहे हैं? ये कोई और नहीं दिल्ली के LG और भाजपा की साजिश का हिस्सा है..."
इलाहाबाद: उच्च न्यायालय द्वारा 2005 में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में सुनाई गई सजा रद्द करने पर सपा सांसद अफजल अंसारी ने कहा, "गाजीपुर की जनता को सबसे ज्यादा कष्ट था। चुनाव के दौरान गाजीपुर की जनता को परेशान किया जाता रहा, तमाम तरह की खबरें फैलाई जाती रहीं... उसके बाद भी गाजीपुर की महान जनता ने जो हिम्मत दिखाई है... सवा लाख वोटों से जनता की आदलत में भी अफजल अंसारी को जिताया गया और आज हमारे विरुद्ध सजा का जो आदेश सुनाया गया था उस आदेश को खंडित करते हुए हमारे पाक दामन पर एक मुहर लगा दी गई... मैं अपने क्षेत्र की जनता, पूर्वांचल के आम लोगों और खासकर गरीब भाईयों के प्रति आभार प्रकट करता हूं और उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं पूरी क्षमता से प्रयास करूंगा कि आपके दुख दर्द में खड़ा रह सकूं..."
अमेरिकी विदेश विभाग की हिंदी और उर्दू भाषा प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड ने कहा, "हमारी अपेक्षा है कि इस साल भारत क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा लेकिन इसकी तारीख का अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है...अमेरिका में चुनाव आने वाले हैं। मैं किसी पार्टी के लिए बयान नहीं कर सकती। अमेरिका भारत की तरह एक लोकतंत्र है जिसमें लोग वोट करते हैं। इससे ज्यादा भविष्य पर मैं कुछ नहीं कह सकती।"
बलरामपुर-
अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
शासकीय जमीन पर 18 लोगों ने किया था कब्जा
SDM के नेतृत्व में की अतिक्रमण पर कार्रवाई
कुसमी के जमीरा की घटना
ग्वालियर
बेटे के सामने मां की गोली मारकर नृशंस हत्या,
हत्या का CCTV फुटेज आया सामने,
मुंह ढंककर बाइक से आये थे हत्यारे,
पहले लड़के से सोने की चैन छीनने की कोशिश,
फिर मार दी माँ को गोली,
मां अनीता गुप्ता की मौत,
माधौगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम कॉलोनी की घटना।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल: TMC नेता कुणाल घोष ने कहा, "...बंगाल ठीक है। बंगाल विकास की ओर बढ़ रहा है। बंगाल की जनता ममता बनर्जी, TMC का समर्थन कर रही है और भाजपा को खारिज कर रही है... अपनी सस्ती राजनीति के लिए, वे(भाजपा) लोग बंगाल को वंचित रख रहे हैं, केंद्रीय एजेंसियों की शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं और राज्य के बारे में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं..."
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: TMC नेता कुणाल घोष ने कहा, "...बंगाल ठीक है। बंगाल विकास की ओर बढ़ रहा है। बंगाल की जनता ममता बनर्जी, TMC का समर्थन कर रही है और भाजपा को खारिज कर रही है... अपनी सस्ती राजनीति के लिए, वे(भाजपा) लोग बंगाल को वंचित रख रहे हैं, केंद्रीय एजेंसियों की… pic.twitter.com/vuwUJxGZcU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव ने कहा, "...राहुल गांधी एक संवैधानिक व्यवस्था में नेता प्रतिपक्ष होते हुए संसद में जिस तरह का व्यवहार करते हैं, जिस तरह की भाषा का उपयोग करते हैं बहुत ही दुख की बात है... यह संविधान को कमजोर करने वाले काम हैं... इसके पीछे एक पुराना इतिहास भी है। जब राहुल गांधी ने उन्हीं की सरकार द्वारा बनाए गए अध्यादेश को सभी के सामने फाड़कर फेंक दिया था। ऐसे में संविधान का पालन करने का उनका(राहुल गांधी) कोई इरादा मुझे नजर नहीं आता।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव ने कहा, "...राहुल गांधी एक संवैधानिक व्यवस्था में नेता प्रतिपक्ष होते हुए संसद में जिस तरह का व्यवहार करते हैं, जिस तरह की भाषा का उपयोग करते हैं बहुत ही दुख की बात है... यह संविधान को कमजोर करने वाले काम हैं... इसके पीछे एक पुराना… pic.twitter.com/nKd0K2OL4k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में चौथा स्थान प्राप्त करने पर अर्जुन बबूता ने कहा, "आज मेरा दिन नहीं था। मुझे इसे स्वीकार करके आगे बढ़ना होगा। इससे मैं निश्चित तौर पर मजबूत बनूंगा...अभिनव बिंद्रा से भी मेरी कल और आज मैच से पहले भी बात हुई थी। उन्होंने मुझे काफी समझाया।" #ParisOlympics2024
#WATCH पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में चौथा स्थान प्राप्त करने पर अर्जुन बबूता ने कहा, "आज मेरा दिन नहीं था। मुझे इसे स्वीकार करके आगे बढ़ना होगा। इससे मैं निश्चित तौर पर मजबूत बनूंगा...अभिनव बिंद्रा से भी मेरी कल और आज मैच से पहले भी बात हुई थी। उन्होंने मुझे काफी… pic.twitter.com/vtmGjMis6y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
दिल्ली: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "...लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष होना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है... ऐसे पद पर बैठकर गैरजिम्मेदाराना बात करना ठीक नहीं है... आज राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष पर ही हमला करना शुरू कर दिया। बजट की चर्चा न करते हुए वे अनाप-शनाप बातें कर रहे थे। संसद में 140 करोड़ जनता के प्रतिनिधि बैठते हैं जिसकी कार्यवाही नियम से चलती है। राहुल गांधी को बार-बार याद दिलाया गया है कि उन्हें नियम के अनुसार बात करनी है... जब तक वे नेता प्रतिपक्ष नहीं थे तब तक ठीक था लेकिन उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद नियम के अनुसार चलना चाहिए... राहुल गांधी ने अपने पद की गरिमा का भी ख्याल नहीं रखा। मैं उसका खंडन करना चाहता हूं... राहुल गांधी संविधान और परंपराओं से ऊपर नहीं हैं।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "...लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष होना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है... ऐसे पद पर बैठकर गैरजिम्मेदाराना बात करना ठीक नहीं है... आज राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष पर ही हमला करना शुरू कर दिया। बजट की चर्चा न करते हुए वे… pic.twitter.com/MAFy30kpK6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
सिंगरौली-
खुले बोरवेल में 3 साल की गिरी मासूम बच्ची
खेलते समय बोरवेल में गिरी मासूम
घर के बगल में खेत में हुआ है बोर
रेस्क्यू की टीम घटनास्थल पर पहुंची
SP निवेदिता गुप्ता भी मौके के लिए रवाना
कुछ ही देर में शुरू होगा रेस्क्यू ऑपरेशन
बरगवां थाना क्षेत्र के सेमुआर गांव की घटना
पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान झूठ बोल रहे है
2021-22 में आवास के लिए केंद्र ने पैसा नहीं दी
आज डबल इंजन सरकार में भी एक आवास नहीं बना
पंचायत और नगरीय निकाय मंत्री ने सदन में जानकारी दी है
रायपुर: राहुल गांधी के बयान पर छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय ने कहा, "...अब राहुल गांधी की बातों में कोई वजन नहीं रहा है। वे नेता प्रतिपक्ष हो गए। उसी ज़िम्मेदारी से उन्हें बात करनी चाहिए लेकिन वे नहीं करते। आज देश की जनता का विश्वास भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर है।"
#WATCH रायपुर: राहुल गांधी के बयान पर छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय ने कहा, "...अब राहुल गांधी की बातों में कोई वजन नहीं रहा है। वे नेता प्रतिपक्ष हो गए। उसी ज़िम्मेदारी से उन्हें बात करनी चाहिए लेकिन वे नहीं करते। आज देश की जनता का विश्वास भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर है।" pic.twitter.com/2qeq1LktKh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
जबलपुर- राज्य सरकार ने बदला 'कुंडम' का नाम
कुंडम गांव का नाम बदलकर किया कुंडेश्वर धाम
सतना के कूँची का नाम बदलकर चंदनगढ़ और कुड़िया का नाम बदलकर किया कर्णपपुर
राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने जारी की अधिसूचना
बीजापुर-
उसूर-पामेड़ एरिया कमेटी के 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर
1 लाख की इनामी KAMS अध्यक्ष भी शामिल
बीजापुर पुलिस के सामने किया सरेंडर
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, "...हमारे मंत्रालय ने 'आइडिया फॉर लाइफ़' की शुरूआत की है। 45 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश के सभी विश्वविद्यालयों IIT, IIM, NLU से पानी, स्वस्थ जीवनशैली, ई-वेस्ट, इलेक्ट्रॉनिक कचरा, रीसाइक्लिंग, मिट्टी से जुड़े 7 प्रमुख मुद्दों पर विचार आमंत्रित किए हैं... इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हमारे युवा इस योजना के साथ जुड़ें और अपने विचार दें... एक पोर्टल भी बनाया गया है..."
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, "...हमारे मंत्रालय ने 'आइडिया फॉर लाइफ़' की शुरूआत की है। 45 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश के सभी विश्वविद्यालयों IIT, IIM, NLU से पानी, स्वस्थ जीवनशैली, ई-वेस्ट, इलेक्ट्रॉनिक कचरा, रीसाइक्लिंग, मिट्टी से जुड़े 7… pic.twitter.com/YKNHx0K776
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
जम्मू-कश्मीर: सोपोर में विस्फोट पर एसएसपी सोपोर दिव्या डी. ने बताया, "यह घटना शेर कॉलोनी सोपोर में हुई है। मृतकों की पहचान नजीर अहमद नादरू, आज़म अशरफ मीर, मोहम्मद अजहर और आदिल रशीद भट के रूप में हुई है... सभी स्क्रैप डीलर थे। आज वे लद्दाख से कुछ स्क्रैप लेकर आए थे। जब वे उसे उतार रहे थे, तब यह घटना हुई...FIR दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है... जल्द ही FSL टीम यहां पहुंचेगी..."
#WATCH जम्मू-कश्मीर: सोपोर में विस्फोट पर एसएसपी सोपोर दिव्या डी. ने बताया, "यह घटना शेर कॉलोनी सोपोर में हुई है। मृतकों की पहचान नजीर अहमद नादरू, आज़म अशरफ मीर, मोहम्मद अजहर और आदिल रशीद भट के रूप में हुई है... सभी स्क्रैप डीलर थे। आज वे लद्दाख से कुछ स्क्रैप लेकर आए थे। जब वे… pic.twitter.com/Sy6ERA1KJE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया, "हिमाचल प्रदेश में मानसून मौसम में इस बार पिछले साल जितना नुकसान नहीं हुआ है। बंद सड़कों को खोलने का काम जारी है। वर्तमान में प्रदेश में 117 सड़कें बंद हैं...करीब 183 करोड़ रुपए का नुकसान प्रदेश को, हमारे विभाग को हुआ है। प्रदेश में लगभग 264 मशीन विभिन्न क्षेत्रों में काम पर लगाई गई हैं जिसमें JCB और पोकलेन भी हैं...आपदा में कोई भी सहायता केंद्र सरकार की तरफ से नहीं मिली। लेकिन राज्य सरकार हर तरीके के राहत कार्य में लगी है..."
#WATCH शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया, "हिमाचल प्रदेश में मानसून मौसम में इस बार पिछले साल जितना नुकसान नहीं हुआ है। बंद सड़कों को खोलने का काम जारी है। वर्तमान में प्रदेश में 117 सड़कें बंद हैं...करीब 183 करोड़ रुपए का नुकसान प्रदेश को, हमारे… pic.twitter.com/t4ifiZhCAX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
कोंडागांव अपडेट-
सोलर लाइट फर्जी कार्य आदेश मामला
कांग्रेसी नेता गजेंद्र राठौर की हुई गिरफ्तारी
सीनियर टैक्स ऑफिसर इंद्र कुमार ध्रुव भी गिरफ्तार
दोनों आरोपी को लाया कोण्डागांव न्यायालय
रायपुर के डूमरतालाब के पास एम.बी.पी.एल मैदान के खाली प्लॉट में युवक की हत्या की गुत्थी सुलझी....
ई-रिक्शा चालक के अंधे कत्ल के में 03 नाबालिग गिरफ्तार....मामूली विवाद बना हत्या का कारण....
आवेश में आकर नशे में दिये थे हत्या की घटना को अंजाम....सुबूत मिटाने की नियत से मृतक नरेश चंद्राकर की हत्या कर शव को फेंक दिये थे सुनसान जगह में...अमानाका थाना इलाके का मामला.....
दिल्ली: AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बयान पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिल्ली की सरकार भ्रष्ट तंत्र को पाल रही है और खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है। संजय सिंह से मेरा सवाल है कि दिल्ली में जो उनके मुख्यमंत्री जेल में हैं वो इस्तीफा क्यों नहीं देते? और उनके बाकि मंत्री काम क्यों नहीं करते?... पूरी सरकार अरविंद केजरीवाल के शुगर लेवल पर केंद्रित रहती है... अगर आज उन्होंने(दिल्ली सरकार) ईमानदारी के साथ काम किया होता तो राजेंद्र नगर में ये हादसा नहीं हुआ होता।"
#WATCH दिल्ली: AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बयान पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिल्ली की सरकार भ्रष्ट तंत्र को पाल रही है और खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है। संजय सिंह से मेरा सवाल है कि दिल्ली में जो उनके मुख्यमंत्री जेल में हैं वो इस्तीफा क्यों… pic.twitter.com/qzZBiyAAFn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
श्योपुर- नाबालिग की संदिग्ध मौत का मामला
पुलिस और आरोपियों के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन
आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेड
आरोपियों पर गैंग रेप कर हत्या करने का लगाया आरोप
पुलिस पर 1 को गिरफ्तार कर 3 आरोपी को छोड़ने का आरोप
3 आरोपियों की गिरफ्तारी और फांसी की मांग को लेकर प्रदर्शन
बीरपुर थाना क्षेत्र के पेड़ पर लटकी मिली थी नाबालिग की लाश
ग्वालियर- बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या
बाइक सवार 2 बदमाशों ने घर के बाहर मारी गोली
दोनों फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
माधौगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम कॉलोनी की घटना
भोपाल
बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों को लेकर CM डॉ. मोहन यादव के निर्देश
दिल्ली में हुए हादसे के बाद मध्यप्रदेश में निर्देश जारी
मध्यप्रदेश के बेसमेंट में संचालित कोचिंग केंद्रों के सर्वे के निर्देश
प्रदेश के 16 नगर निगम कमिश्नर को निर्देश--क्षेत्र की सभी कोचिंग संस्थानों की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को सौंपे
ग्वालियर
नकली नोट का गोरख धंधा
नकली नोट छापने वाले गिरफ्तार,
क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को पकड़ा,
भिंड निवासी अंसार अली और ग्वालियर निवासी, अशोक माहौर गिरफ्तार,
आरोपियों से 50, 100, 200 और 500 के नकली नोट बरामद ,
2 लाख 4 हज़ार 450 रुपए कीमत के नकली नोट बरामद,
जनकगंज के जागृति नगर इलाके में छाप रहे थे नकली नोट,
कलर प्रिंटर, इंक, बटर पेपर सहित अन्य सामान बरामद,
आरोपी 2 लाख के नकली नोट अशोक नगर भेज चुके थे।
नर्मदापुरम- किसानों ने किया चक्काजाम
मूंग खरीदी और स्लॉट बुक नहीं होने से है नाराज
पिपरिया नर्मदापुरम रोड के गुराडिया के पास लगा जाम
गुराडिया स्थित वेयर हाउस से नाराज किसानों का प्रदर्शन
सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतार
माखननगर तहसीलदार और TI मौके पर मौजूद
बुरहानपुर- युवक की संदिग्ध मौत का खुलासा
हत्या का आरोपी साजिद खान गिरफ्तार
दोस्त ने ही छत से धक्का देकर की थी युवक की हत्या
संदिग्ध मौत पर परिजनों ने हत्या की जताई थी आशंका
लालबाग थाना पुलिस की कार्रवाई
सक्ती- CHO सविता कुर्रे बर्खास्त
लापरवाही और उदासीनता बरतने पर कलेक्टर ने की कार्रवाई
लगातार बिना जानकारी अनुपस्थित थी CHO
आयुष्मान आरोग्य मंदिर मोहंदीकला का मामला
राजिम-
घायल तेंदुए को रखा गया वेंटिलेटर में
तेंदुए की जान बचाने पशु चिकित्सक व वन अमला जुटा
तेंदुए को दिया जा रहा है ऑक्सीजन, चढ़ाया गया है ड्रीप
पाण्डुका वन परिक्षेत्र के ग्राम सांकरा में घायल हुआ था तेंदुआ
आज सुबह घायल अवस्था में मिला था तेंदुआ
11 केवी तार के संपर्क में आने से हुआ था घायल
पिछले 12 घंटे से तेंदुवा की जान बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बुरहानपुर- युवक की संदिग्ध मौत का खुलासा
हत्या का आरोपी साजिद खान गिरफ्तार
दोस्त ने ही छत से धक्का देकर की थी युवक की हत्या
संदिग्ध मौत पर परिजनों ने हत्या की जताई थी आशंका
लालबाग थाना पुलिस की कार्रवाई
नर्मदापुरम- किसानों ने किया चक्काजाम
मूंग खरीदी और स्लॉट बुक नहीं होने से है नाराज
पिपरिया नर्मदापुरम रोड के गुराडिया के पास लगा जाम
गुराडिया स्थित वेयर हाउस से नाराज किसानों का प्रदर्शन
सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतार
माखननगर तहसीलदार और TI मौके पर मौजूद
जगदलपुर- फर्जी ट्रेडिंग इंवेस्टमेंट पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
फर्जी ट्रेडिंग इंवेस्टमेंटफ्रॉड में अंतरराज्यीय गिरोह के 6 ठग गिरफ्तार
बस्तर पुलिस ने सभी ठगों को गुजरात से किया गिरफ्तार
आरोपियों का इंटरनेशनल ठग गिरोह से संपर्क होने के मिले सबूत
आरोपियों पर कई राज्यों में धोखाधड़ी के मामले है दर्ज
जमशेद अहमद फारूकी, प्रवीण खटीक पहाडिया गिरफ्तार
रमेश आर. पंचाल, राकेश राजपूत और ट्वीकल शर्मा गिरफ्तार
ठगों से 8 मोबाईल, 3 स्वाईप मशीन, 2 स्केनर मशीन जब्त
11 ATM कार्ड, 2 पासबुक, 3 चेक बुक, 6 क्रेडिट कार्ड जब्त
आरोपियों के बैंक खातों में 35 लाख रूपए कराए गए होल्ड
थाना नगरनार और बस्तर सायबर सेल की संयुक्त कार्रवाई
श्योपुर- नाबालिग की संदिग्ध मौत का मामला
पुलिस और आरोपियों के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन
आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेड
आरोपियों पर गैंग रेप कर हत्या करने का लगाया आरोप
पुलिस पर 1 को गिरफ्तार कर 3 आरोपी को छोड़ने का आरोप
3 आरोपियों की गिरफ्तारी और फांसी की मांग को लेकर प्रदर्शन
बीरपुर थाना क्षेत्र के पेड़ पर लटकी मिली थी नाबालिग की लाश
सक्ती- CHO सविता कुर्रे बर्खास्त
लापरवाही और उदासीनता बरतने पर कलेक्टर ने की कार्रवाई
लगातार बिना जानकारी अनुपस्थित थी CHO
आयुष्मान आरोग्य मंदिर मोहंदीकला का मामला
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, "कोचिंग एक फलता-फूलता उद्योग बन गया है, जिसमें हाई रिटर्न मिलता है। विज्ञापनों की जांच की जानी चाहिए। विज्ञापन पर खर्च किया गया हर पैसा छात्र से आ रहा है। हर नई इमारत छात्रों के पैसे से आ रही है। इसलिए वास्तव में एक ऐसे दृष्टिकोण की आवश्यकता है जो इस समस्या से निपटने में काफी मददगार हो सके..."
#WATCH उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, "कोचिंग एक फलता-फूलता उद्योग बन गया है, जिसमें हाई रिटर्न मिलता है। विज्ञापनों की जांच की जानी चाहिए। विज्ञापन पर खर्च किया गया हर पैसा छात्र से आ रहा है। हर नई इमारत छात्रों के पैसे से आ रही है। इसलिए वास्तव में एक… pic.twitter.com/9a6vnm2sNS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
वलसाड, गुजरात: शहर के कई हिस्सों में बारिश के बाद जलभराव की स्थिति देखने को मिली।
#WATCH वलसाड, गुजरात: शहर के कई हिस्सों में बारिश के बाद जलभराव की स्थिति देखने को मिली। pic.twitter.com/j5HpKKWp5z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा ओबीसी मोर्चा की राज्य कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "इस समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा चल रही है। यही कांवड़ यात्रा कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बसपा की सरकार के समय प्रतिबंधित की गई थी... इस यात्रा के साथ रोजगार भी जुड़ा हुआ है... पिछली सरकारों ने इसे रोकने का काम किया था... मैं पूछना चाहता हूं कांग्रेस ने 60 वर्षों तक शासन किया, सपा की प्रदेश में 4-4 बार सरकार थी। इन्होंने 'एक जिला एक उत्पाद' (ODOP) के लिए कार्य क्यों नहीं किया?..."
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा ओबीसी मोर्चा की राज्य कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "इस समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा चल रही है। यही कांवड़ यात्रा कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बसपा की सरकार के समय प्रतिबंधित की गई थी...… pic.twitter.com/DkojvOoHI3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बयान...
प्रदेश के सभी 55 जिलों को मिलेगी अपनी पुलिस बैंड...
अब तक सभी की ट्रेनिंग चल रही थी...
लेकिन, आज उज्जैन में फाइनल ट्रेनिंग बाबा महाकाल की सवारी में होगी...
जहां 350 पुलिस कर्मी अपने वाद्य यंत्रों को सवारी में बजाते हुए निकलेंगे...
वहीं, हमने 20 मास्टर ट्रेनर्स को हैदराबाद भेजा था, जिन्होंने ट्रेनिंग लेकर बाकी के लोगों को ट्रेनिंग दी...
उमरिया-
तेज रफ़्तार पिकअप और कार में हुई भिड़ंत
नेशनल हाइवे 43 में हुआ हादसा
हादसे में एक की मौत, 3 लोग घायल
घायलों का अस्पताल में इलाज़ जारी
उमरिया-शहडोल के बीच की घटना
लोरमी-
लोरमी नगर पालिका को डिप्टी CM अरुण साव ने दी सौगात
साढ़े 8 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण कार्य की स्वीकृति
मुंगेली,बिलासपुर और पंडरिया रोड में प्रवेश द्वार निर्माण की स्वीकृति
विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए साढ़े 8 करोड़ की राशि देने की घोषणा
राजधानी में जुटे सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2018 के अभ्यर्थी....
रिजल्ट जारी नहीं होने परेशान है परेशान है सैकड़ों अभ्यर्थी
इंटरव्यू के 1 साल दिन बाद भी जारी नहीं हुआ है परिणाम
6 साल बाद भी पूरी नहीं हो पाई है परीक्षा प्रक्रिया....
गृहमंत्री से मुलाकात करने जुटे अभ्यर्थी
रायपुर में मंगलवारा शाम निकलेंगे कैंडल मार्च
माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी से जुड़ी बड़ी और राहत की खबर सामने आई है। अफजाल अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी को मिली चार साल की सजा को रद्द कर दिया है।
बैतूल
जानलेवा स्टंट का वीडियो वायरल
बाइक को कांधो पर उठाकर नदी पार करते दिखे युवक
पुल के किनारों पर बाइक धोते नज़र आए युवक
पुल के ऊपर है मोरण्ड नदी का जलस्तर
सुरक्षा के नाम पर कोई बन्दोबस्त नहीं
पुलिस और राजस्व अमला की लापरवाही
शाहपुर ब्लॉक का मामला
मनेंद्रगढ़-
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, 2 आरोपी गिरफ्तार
अम्बिकापुर से पकड़े गए आरोपी
पति से परेशान पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर बनाई थी योजना
22 जुलाई को बिहारपुर में मिली थी युवक की लाश
शराब के नशे में धारदार हथियार से की गई थी हत्या
सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली में यूपीएससी के 3 अभ्यर्थियों की मौत की घटना पर राज्यसभा में कहा "...लापरवाही हुई है। जब जवाबदेही तय होगी, तभी समाधान निकलेगा...यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि ऐसी घटना दोबारा न हो..."
#WATCH | Union Education Minister Dharmendra Pradhan in Rajya Sabha speaks on the incident of death of 3 UPSC aspirants in Delhi
"...There was negligence. Only when accountability is fixed, there will be a solution...It is our responsibility to ensure that such an incident is… pic.twitter.com/PTE3ghhe8n
— ANI (@ANI) July 29, 2024
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "आपने जो 'चक्रव्यूह' बनाया है इससे करोड़ों लोगों को नुकसान पहुंच रहा है। हम इस 'चक्रव्यूह' को तोड़ने जा रहे हैं। ऐसा करने का सबसे बड़ा तरीका जिससे आप सब डरते हैं वह जाति जनगणना है। जैसा कि मैंने कहा कि INDIA गठबंधन इस सदन में गारंटीकृत कानूनी एमएसपी पारित करेगा वैसे ही मैं कह रहा हूं कि इस सदन में जाति जनगणना हम पास करके आपको दिखाएंगे।"
#WATCH लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "आपने जो 'चक्रव्यूह' बनाया है इससे करोड़ों लोगों को नुकसान पहुंच रहा है। हम इस 'चक्रव्यूह' को तोड़ने जा रहे हैं। ऐसा करने का सबसे बड़ा तरीका जिससे आप सब डरते हैं वह जाति जनगणना है। जैसा कि मैंने कहा कि INDIA गठबंधन इस सदन में… pic.twitter.com/wn82hibztB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट सत्र से पहले वित्त मंत्रालय में आयोजित पारंपरिक हलवा समारोह का पोस्टर दिखाया। उन्होंने कहा, "इस फोटो में बजट का हलवा बांटा जा रहा है। मुझे इसमें एक भी ओबीसी, आदिवासी या दलित अधिकारी नहीं दिख रहा...20 अधिकारियों ने हिंदुस्तान का बजट तैयार किया...हिंदुस्तान का हलवा 20 लोगों ने बांटने का काम किया है..."
#WATCH लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट सत्र से पहले वित्त मंत्रालय में आयोजित पारंपरिक हलवा समारोह का पोस्टर दिखाया।
उन्होंने कहा, "इस फोटो में बजट का हलवा बांटा जा रहा है। मुझे इसमें एक भी ओबीसी, आदिवासी या दलित अधिकारी नहीं दिख रहा...20 अधिकारियों ने हिंदुस्तान… pic.twitter.com/QbjuJVczFy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "हजारों साल पहले कुरूक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यु को 'चक्रव्यूह' में फंसा कर मारा था...मैंने थोड़ा रिसर्च किया और पता चला कि 'चक्रव्यूह' का दूसरा नाम होता है 'पद्मव्यूह'- जिसका अर्थ है 'कमल निर्माण'। 'चक्रव्यूह' कमल के फूल के आकार का है। 21वीं सदी में एक नया 'चक्रव्यूह' रचा गया है- वो भी कमल के फूल के रूप में तैयार हुआ है। इसका चिन्ह प्रधानमंत्री अपने सीने पर लगाकर चलते हैं। अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वह भारत के साथ किया जा रहा है - युवा, किसान, महिलाएं, छोटे और मध्यम व्यवसाय के साथ वही किया जा रहा है...आज भी 'चक्रव्यूह' के केंद्र में 6 लोग हैं...जैसे पहले 6 लोग कंट्रोल करते थे वैसे आज भी 6 लोग कंट्रोल कर रहे हैं -नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के हस्तक्षेप के बाद राहुल गांधी ने कहा, "...अगर आप चाहते हैं तो मैं एनएसए, अंबानी और अडानी का नाम हटा देता हूं और सिर्फ 3 नाम लूंगा।"
CM ने ली MP के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों की रिपोर्ट
बैठक में CM ने दिए निर्देश - बांधों से पानी छोड़ें, तो प्रभावित होने वाले जिलों को अलर्ट करें
तैराक दल भी ऐसे स्थानों पर उपलब्ध रहें
लोक निर्माण विभाग ऐसे पुल-पुलियों की जानकारी संकलित करे, जहां दुर्घटनाएं पूर्व में हुई हैं
ऐसे रपटे और पुल पर सुरक्षा व्यवस्था हो
पानी का भराव हो तो लोगों को न जाने दें
एमपी में बाढ़ पर गरमाई सियासत, सरकार के प्रबंधन पर कांग्रेस ने उठाये सवाल
पूर्व मंत्री मुकेश नायक का बयान
सरकार को यह पता है कि मध्य प्रदेश में कौन-कौन से क्षेत्र हैं जो बाढ़ ग्रस्त हैं
जहां हर साल बाढ़ आती है, सरकार ने नियंत्रण के लिए कोई प्रिवेंशन नहीं लिए, पूर्व तैयारी नहीं की , वालंटियर नहीं बनाये
विपत्ति सर पर आ जाती है तब रोने लगते हैं
छोटी-छोटी बातों का प्रबंध नहीं कर पाए
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री की दिल्ली में हुई बैठक
छत्तीसगढ़ में हर गरीब को आवास एवं सड़कों के विकास के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध- शिवराज सिंह चौहान
विभिन्न योजनाओं के कार्यों को केंद्र व राज्य सरकार मिलकर पूरा करेगी-श्री शिवराज सिंह
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "...भारत में डर का माहौल है और यह डर हमारे देश के हर पहलू में व्याप्त है..."
#WATCH लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "...भारत में डर का माहौल है और यह डर हमारे देश के हर पहलू में व्याप्त है..." pic.twitter.com/YL7w3Y42rW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
रमेश बैस को सक्रिय राजनीति में आना चाहिए: शिव डहरिया
डहरिया के बयान पर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा
आखिर सलाह देने वाले शिव डहरिया होते कौन है?
शिव डहरिया को सलाह देने की जरूरत नहीं है
कांग्रेस पार्टी के नेता पहले अपना घर सम्हाले
भाटापारा: करंट की चपेट में आई महिला
चपेट में आने से हुई महिला की मौत
घर पर एक्सटेंशन बोर्ड के संपर्क में आई थी महिला
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने किया मृत घोषित
सिमगा थाने के चुरचूटीया गांव की घटना
दिल्ली: उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ओल्ड राजिंदर नगर पहुंचे और कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत की। 27 जुलाई को एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी।
राजिम: संदिग्ध अवस्था मे मिली चीतल की लाश
टेंवारी मंदिर के पास खेत मे मिला चीतल का शव
शिकार करने की जताई जा रही है आशंका
फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र का मामला
रतलाम--
आमलीपाड़ा गांव में धर्मांतरण अपडेट
प्रभु मचार के खिलाफ FIR दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
फ्री ईलाज और शिक्षा का लालच देकर धर्मांतरण की कोशिश
खेत में बने मकान में चल रहा था धर्मांतरण
दिनदयाल नगर थाना पुलिस की कार्रवाई
हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर पकड़वाया
दिल्ली: केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "दिल्ली में टमाटर के दाम 70-80 रुपए किलो है इसलिए हमने तीन मंडी से टमाटर खरीदकर दिल्ली के 18 सेंटर में आज 60 रुपए किलो टमाटर भेजने का निर्णय किया है....आज हम ये करने जा रहे हैं। आज 15000 किलो टमाटर भेजे जा रहे हैं और भी हम मात्रा बढ़ाते जाएंगे। एक आदमी 1 किलो ही टमाटर ले सकता है। ये सुविधा दिल्ली NCR में है। 7-8 दिन में वैसे बाजार में दाम कम हो जाएंगे। लेकिन तब तक हम भेजते रहेंगे.."
कांग्रेस के पूर्व विधायकों ने सुरक्षा देने की मांग की
पूर्व विधायकों ने CM साय से मुलाकात कर मांग की
मामले पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा
जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा की सरकार की जिम्मेदारी है
कई बार सुरक्षा वापस लेने से अप्रिय घटना होती है
देश-प्रदेश में में पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है
कांग्रेस सरकार में सबको सुरक्षा दी गई थी: डहरिया
परिसीमन का विरोध करने सैकड़ों की संख्या में निगम मुख्यालय पहुंचे लोग....
माधव राव सप्रे वार्ड के कुम्हार समुदाय के सैकडों लोग पहुंचे नगर निगम
परिसीमन में कुम्हारों के लिए आरक्षित जमीन दूसरे वार्ड में कर दी है शामिल
जमीन से निकली मिट्टी से ही जीवन यापन करते हैं साढ़े 350 परिवार
जमीन वाले हिस्से को दुबारा वार्ड में शामिल करने की मांग
दिल्ली
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान से मुलाकात की
डिप्टी CM विजय शर्मा भी रहे मौजूद
छग में कृषि और ग्रामीण विकास को लेकर हुई चर्चा
CM साय आज शाम 6 बजे रायपुर लौटेंगे
रायपुर ब्रेकिंग
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के नया रायपुर स्थित बंगले में पूजा शुरू ,
मंत्री सपरिवार पूजा में बैठे ,
31 जुलाई को करेंगे बंगले में गृह प्रवेश ,
रायपुर में एलाट बंगले में नहीं जाने का निर्णय लिया था मंत्री ने ,
नया रायपुर में स्थित बंगले में प्रवेश करने वाले पहले मंत्री होंगे रामविचार नेताम ,
2 एकड़ में बना है बंगला , 5 बेड रूम ,3 हाल , एक योगा रूम , OSD और स्टाफ के बैठने की व्यवस्था है बंगले में ,
बंगले में तीन इंट्रेंस है , जिसकी सजावट का काम चल रहा है ,
खरगोन-
मौसम की पहली तेज मूसलाधार बारिश
कई दिनों बाद हुई तेज बारिश
कालोनियों और प्रमुख मार्गो पर जल भराव
तेज बारिश के बाद किसानों के खिले चेहरे
दुर्ग: जिले में चोरों का हौसला बुलंद
किसानो को भी नहीं बख्श रहे चोर
देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भागे चोर
घटना CCTV कैमरे में हुई कैद
अंजोरा पुलिस जांच में जुटी
भोपाल
सीएम डॉ मोहन यादव का बयान...
बाघ दिवस की बधाई...
एमपी और सौभाग्य शाली है यहां सबसे ज्यादा बाघ हैं...
भोपाल एकमात्र ऐसी राजधानी है जिसकी सीमा में बाघ घूमते हैं...
हम और भी सुभाग्यशाली है पूरे एशिया में चीता नहीं पाए जाते लेकिन एमपी में हैं...
नए टाइगर रिजर्व और सेंक्चुअरी जहां टाइगर नहीं हैं वहां भी व्यवस्था करेंगे...
चीता प्रोजेक्ट गति पकड़ रहा है जल्द ही आम लोगों के लिए खोला जाएगा...
अभी गांधीसागर में चीते छोड़े जा रहे हैं...
किंग कोबरा भी हमारे यहां विलुप्त है उसकी भी खोज और गणना होनी चाहिए...
कोचिंग क्लासेज को लेकर दिए गए हैं निर्देश...
सभी क्लासेज में होगी मॉनिटरिंग...
बेसिक हायजीन करनी होंगी मेंटेन...
बाढ़ नियंत्रण को लेकर बोले सीएम मोहन...
मॉनिटरिंग की जा रही है अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं...
किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहें अधिकारी: सीएम...
दुर्ग: जिले में चोरों का हौसला बुलंद
किसानो को भी नहीं बख्श रहे चोर
देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भागे चोर
घटना CCTV कैमरे में हुई कैद
अंजोरा पुलिस जांच में जुटी
विदिशा-
नेहरयाई गांव के संजय सागर बांध के 2 गेट खुले
लगातार हो रही बारिश से जलस्तर बढ़ा
प्रशासन में निचली बस्तियों में किया अलर्ट जारी
बांध के दो गेट खोले गए प्रशासन मौके पर मौजूद
रायपुर
उद्योग संघ के विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद ने कहा
चिंताजनक है, लापरवाही, मुनाफाखोरी नीति के कारण लौह उद्योगों में ताला लगने वाला है
सरकार ने बिजली के दामों को बढ़ाया
हम मांग करते है कि बिजली के दामों को कम करे
राज्य के विकास के लिए इन्हीं उद्योगों से कर मिलता है
जबलपुर- महाकोशल अंचल में तेज बारिश का असर
दोपहर 1 बजे खोले जाएंगे बरगी बांध के गेट
1.07 मीटर ऊंचाई तक खोले जाएंगे बांध के 21 में से 7 गेट
बांध से की जाएगी प्रति सेकेंड 35562 क्यूसेक पानी की निकासी
बांध से पानी छोड़ने पर 10 फीट तक बढ़ेगा नर्मदा नदी का जलस्तर
नर्मदा की डाउनस्ट्रीम के जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी
31 जुलाई तक बांध का जलस्तर 418 मीटर रखना होता है मेंटेन
419 मीटर पहुंच गया है बरगी बांध का जलस्तर
422.76 मीटर है बरगी बांध का अधिकतम जलभराव स्तर।
राजिम: 11KV की तार की चपेट में आया तेंदूआ
चपेट में आने से घायल हुआ तेंदूआ
घायल तेंदूए को लाया गया पशु चिकित्सालय
पांडुका वन परिक्षेत्र के सांकरा गांव का मामला
जबलपुर - पति पत्नी ने खेत में फांसी लगाकर की आत्महत्या
गांव से करीब 500 मीटर दूर स्थित अपने खेत में बनी झोपड़ी में लगाई फांसी
आत्महत्या का कारण अज्ञात,
शवों को पीएम के भेजकर जांच में जुटी पुलिस,
कटंगी थाना क्षेत्र के रसुइया गांव का मामला,
65 वर्षीय दुली चौधरी और 60 वर्षीय इलायची बाई हैं मृतकों के नाम
कोंडागांव: नारंगी नदी में शव मिलने का मामला
मृतक मारागांव निवासी पुनीतदास मानिकपुरी के रूप में हुई पहचान
मृतक पुनीतदास मानिकपुरी 19 जुलाई से था लापता
माकड़ी थाना क्षेत्र का मामला
मुरैना -
बागी पान सिंह तोमर के गांव में जमीन विवाद
दो पक्षों में हुआ जमीनी विवाद, जमकर चले लाठी डंडे
एक पक्ष पर फायरिंग करने का आरोप
दोनों तरफ से महिला सहित 5 लोग घायल
घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
सिहोनिया थाना क्षेत्र के भिडौसा गांव का मामला
बलरामपुर: युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने हत्याकर युवक का गुप्तांग और काटा था हाथ
आरोपी ने 22 जुलाई को घटना को दिया था अंजाम
आरोपी ने मृतक के साथ बैठकर पी थी शराब
सामरी पुलिस की कार्रवाई
रायपुरःनिवृत्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को आज शाम को 5 बजे दी जाएगी विदाई
राजभवन में होगा विदाई समारोह
मुख्यमंत्री हो सकते है विदाई समारोह में शामिल
मंत्री सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता रहेंगे समारोह में मौजूद
कल ओडिशा रवाना होंगे
कोंडागांव: सोलर लाइट लगाने के नाम से जारी हुआ फर्जी कार्य आदेश
67 ग्राम पंचायत में लगाया जाना था सोलर लाइट
फर्जीवाड़ा होने के पहले हुआ खुलासा
CEO जनपद पंचायत ने कराई FIR
मनेंद्रगढ़: तालाब में डूबने से युवक की मौत
युवक था मिर्गी का मरीज
चैनपुर पंचायत के चिमटीमार गांव की घटना
सिटी कोतवाली क्षेत्र का मामला
भिंडः चोरों ने वन विभाग के SDO के शासकीय क्वार्टर पर चोरी
वन विभाग के SDO के शासकीय बंगले पर चोरी
जरूरी कागजात सहित नगदी लेकर कर हुए फरार
सामान खरीदने के लिए बाजार गए थे SDO
कोतवाली थाने पहुंचकर की मामले की शिकायत
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ किया मामला दर्ज
कोतवाली थाना क्षेत्र के वन विभाग का मामला
बलौदाबाजार: घर में घुसकर मां-बेटी की नृशंश हत्या
देर रात की बताई जा रही घटना
मौके पर कसडोल पुलिस मौजूद
जांच के लिए फोरेंसिक की टीम रायपुर से रवाना
अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
कसडोल थाने के भदरा गांव का मामला
ग्वालियरः नकली नोट छापकर खपाने वाले गैंग का पर्दाफाश
नकली नोटों के साथ 2 लोगों को किया गया गिरफ्तार
50,100,200 और 500 रुपए के नकली नोट बरामद
नकली नोट बने 186350 नकली नोट बरामद
अधबने 18100 रुपए किया गया बरामद
नकली नोट छापने का प्रिंटर, पेपरशीट और लैपटॉप जब्त
पुलिस मुख्य आरोपी को लेकर पूछताछ में जुटी
क्राइम ब्रांच पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर: मलेरिया के बाद अब डेंगू के केस एक्टिव
डेंगू पॉजिटिव महिला की हुई मौत
इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत
कोरबा की रहने वाली थी महिला
डेंगू के साथ मलेरिया से भी पीड़ित थी महिला
CMHO ने मौत को लेकर दिए जांच के निर्देश
बलरामपुर: हाथी के आतंक से परेशान ग्रामीण
दुप्पी गांव के आसपास में घूम रहे हैं हाथी
गन्ना और अन्य फसलों को पहुंचाया नुकसान
वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को दी समझाइस
राजपुर वन विभाग क्षेत्र का मामला
यूपी के कानपुर में हुए अरौल सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत के प्रकरण में पुलिस ने विवेचना पूरी कर ली है। इस मामले में डॉ. सोनेलाल पटेल एजुकेशन सेंटर अरौल की प्रबंधक कृष्णा पटेल और स्कूल प्रिंसिपल दीपा निगम को भी हादसे में लापरवाही का दोषी मानते हुए पूरक चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। पुलिस पूर्व में वैन चालक, ट्रक चालक और लोडर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। कृष्णा पटेल केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की मां हैं।
मनेंद्रगढ: IBC24 की खबर का असर
अचानक रात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अस्पताल का किया निरीक्षण
वार्ड में भर्ती मरीजों से बात कर ली इलाज की जानकारी
अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और स्टाफ से की चर्चा
सफाई पर जताई नाराजगी, टेंडर निरस्त करने के दिए निर्देश
एक सप्ताह में अस्पताल के छत की रिपेयरिंग करवाने के निर्देश
IBC24 ने प्रमुखता से पानी टपकने की दिखाई थी खबर
शहडोल: होटल यश पैलेस में पुलिस का छापा
पुलिस ने छापा मारकर 19 जुआरियों को पकड़ा
जुआरियों से 1 लाख 72 हजार रूपए, 21 मोबाइल किया जब्त
आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
मुरैना: ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से मारी टक्कर
हादसे में ट्रैक्टर सवार 2 कावड़ियों की मौत, 12 से अधिक घायल
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
2 लोगों को गंभीर हालत में किया ग्वालियर रेफर
खडियाहार गांव से UP के गंगा घाट सोरों जा रहे थे कावड़िए
सिविल लाइन थाने के NH 44 देवरी गांव की घटना
रायपुरः 'बिजली बिल जलाओ' प्रदर्शन आज
प्रदेश में बढ़े हुए बिजली दर के खिलाफ युवा कांग्रेस करेंगे प्रदर्शन
महंगी बिजली, महंगे बिल और स्मार्ट मीटर का करेंगे विरोध
दोपहर 2 बजे होगा आंदोलन का आगाज
बुढापारा बिजली ऑफिस के बाहर युवा कांग्रेस करेंगे विरोध प्रदर्शन
बिजली की बढ़ी दरों पर कांग्रेस पार्टी पहले भी कर चुकी प्रदेश व्यापी आंदोलन।
नई दिल्लीः CM विष्णु देव साय के दिल्ली दौरे का आज चौथा दिन
CM विष्णु देव साय आज शाम 6 बजे रायपुर लौटेंगे
CM विष्णु देव साय कृषि मंत्री शिवराज सिंह से मिलेंगे
संसद भवन में आज दोपहर 12 बजे करेंगे मुलाकात