Today Live News and Updates 29 July 2024
LIVE NOW

Today Live News and Updates 29 July 2024 : ‘दिल्ली की सरकार भ्रष्ट तंत्र को पाल रही है और खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है’ -वीरेंद्र सचदेवा का बयान

Today Live News and Updates 29 July 2024 : 'दिल्ली की सरकार भ्रष्ट तंत्र को पाल रही है और खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है' -वीरेंद्र सचदेवा का बयान

Edited By :  
Modified Date: July 29, 2024 / 06:41 PM IST
,
Published Date: July 29, 2024 9:10 am IST

दिल्ली:  Today Live News and Updates 29 July 2024 : AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बयान पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “दिल्ली की सरकार भ्रष्ट तंत्र को पाल रही है और खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है। संजय सिंह से मेरा सवाल है कि दिल्ली में जो उनके मुख्यमंत्री जेल में हैं वो इस्तीफा क्यों नहीं देते? और उनके बाकि मंत्री काम क्यों नहीं करते?… पूरी सरकार अरविंद केजरीवाल के शुगर लेवल पर केंद्रित रहती है… अगर आज उन्होंने(दिल्ली सरकार) ईमानदारी के साथ काम किया होता तो राजेंद्र नगर में ये हादसा नहीं हुआ होता।”

 


 

नई दिल्लीः Today Live News and Updates 29 July 2024 : उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “कोचिंग एक फलता-फूलता उद्योग बन गया है, जिसमें हाई रिटर्न मिलता है। विज्ञापनों की जांच की जानी चाहिए। विज्ञापन पर खर्च किया गया हर पैसा छात्र से आ रहा है। हर नई इमारत छात्रों के पैसे से आ रही है। इसलिए वास्तव में एक ऐसे दृष्टिकोण की आवश्यकता है जो इस समस्या से निपटने में काफी मददगार हो सके…”

 

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “हजारों साल पहले कुरूक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यु को ‘चक्रव्यूह’ में फंसा कर मारा था…मैंने थोड़ा रिसर्च किया और पता चला कि ‘चक्रव्यूह’ का दूसरा नाम होता है ‘पद्मव्यूह’- जिसका अर्थ है ‘कमल निर्माण’। ‘चक्रव्यूह’ कमल के फूल के आकार का है। 21वीं सदी में एक नया ‘चक्रव्यूह’ रचा गया है- वो भी कमल के फूल के रूप में तैयार हुआ है। इसका चिन्ह प्रधानमंत्री अपने सीने पर लगाकर चलते हैं। अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वह भारत के साथ किया जा रहा है – युवा, किसान, महिलाएं, छोटे और मध्यम व्यवसाय के साथ वही किया जा रहा है…आज भी ‘चक्रव्यूह’ के केंद्र में 6 लोग हैं…जैसे पहले 6 लोग कंट्रोल करते थे वैसे आज भी 6 लोग कंट्रोल कर रहे हैं -नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के हस्तक्षेप के बाद राहुल गांधी ने कहा, “…अगर आप चाहते हैं तो मैं एनएसए, अंबानी और अडानी का नाम हटा देता हूं और सिर्फ 3 नाम लूंगा।”

सावन महीने का दूसरा सोमवार यानी आज भारत देश के लिहाज के कई मायनों में खास होने वाला है। पेरिस ओलंपिक में भारत को आज तीन मेडल मिलने की संभावना है। इधर, लोकसभा में राहुल गांधी बजट को लेकर संबोधन दे सकते हैं। वहीं बेसमेड हादसे के बाद दिल्ली के तीन कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर देश-दुनिया में आज क्या खास रहने वाला है:-

Read More : Contract Employee Regularise: स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों का जल्द होगा नियमितीकरण? समान काम समान वेतन को लेकर सरकार जल्द लेगी फैसला

संसद में राहुल गांधी का भाषण!: विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज दोपहर दो बजे लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 पर बोल सकते हैं। कांग्रेस सांसदों का मानना है कि राहुल को निचले सदन को संबोधित करना चाहिए, विपक्ष के नेता के तौर पर उनके संबोधन का काफी असर पड़ेगा। हालांकि, राहुल गांधी ने अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस सांसदों की मांग के चलते वह आज सुबह निचले सदन को संबोधित करने पर फैसला लेंगे।

दिल्ली के 13 कोंचिंग सेंटर सीलः दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग हादसे के बाद एमसीडी एक्शन में आ गया है। एमसीडी ने इलाके में स्थित ऐसे 13 कोचिंग सेंटर जो बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, उनके बेसमेंट को सील कर दिया है। एमसीडी की ओर से उन कोचिंग संस्थानों पर नोटिस चस्पा कर उनसे जवाब मांगा जा रहा है। एमसीडी की ओर से रविवार को राजेंद्र नगर में ऐसे कई कोचिंग में नोटिस चस्पा की गई।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers