जम्मू, 13 नवंबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पश्चिमी कमान के अपर महानिदेशक (एडीजी) सतीश के खंडारे ने यहां पर पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बल की जम्मू इकाई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर खंडारे के सीमावर्ती इलाकों का दौरा करने की चार तस्वीरें साझा करते हुए पोस्ट किया, ‘‘एडीजी बीएसएफ (पश्चिमी कमान) ने जम्मू में सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया और क्षेत्र में तैनात कमांडर ने उन्हें परिचालन संबंधी विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।’’
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के अलावा नियंत्रण रेखा (एलओसी) के कुछ हिस्सों पर तैनात बीएसएफ आतंकवादियों की घुसपैठ और सीमा पार से हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए ‘ हाई अलर्ट’ पर है।
उन्होंने कहा कि सर्दियों में कश्मीर में नियंत्रण रेखा और जम्मू क्षेत्र में पीर पंजाल के दक्षिण में भारी बर्फबारी के कारण घुसपैठ के अधिकतर मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं, इसलिए आतंकवादियों के आका धुंध का फायदा उठाकर भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों को सीमापार भेजने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा और जम्मू के अन्य मैदानी इलाकों के रास्ते घुसपैठ की कोशिश करते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक डी. के. बूरा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने खंडारे की अगवानी की और जम्मू सेक्टर में सीमावर्ती इलाकों के उनके दौरे के दौरान उनके साथ रहे।
उन्होंने बताया एडीजी पश्चिमी कमान ने बीएसएफ मुख्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और क्षेत्र में तैनात विभिन्न कमांडर ने उन्हें परिचालन पहलुओं की जानकारी दी।
भाषा धीरज मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)