अडाणी समूह मामला : कांग्रेस के तीन राज्यसभा सदस्यों ने कार्यस्थगन के नोटिस दिए |

अडाणी समूह मामला : कांग्रेस के तीन राज्यसभा सदस्यों ने कार्यस्थगन के नोटिस दिए

अडाणी समूह मामला : कांग्रेस के तीन राज्यसभा सदस्यों ने कार्यस्थगन के नोटिस दिए

Edited By :  
Modified Date: February 6, 2023 / 10:09 AM IST
,
Published Date: February 6, 2023 10:09 am IST

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) कांग्रेस के तीन राज्यसभा सदस्यों ने अडाणी समूह के खिलाफ ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा लगाए गए आरोपों से जुड़े मामले पर चर्चा की मांग करते हुए सोमवार को कार्यस्थगन के नोटिस दिए।

राज्यसभा सदस्यों प्रमोद तिवारी, सैयद नासिर हुसैन और अमी याग्निक ने नियम 267 के तहत प्रश्नकाल और दूसरे विधायी कार्यों को स्थगित करके चर्चा की मांग की है।

नोटिस में कहा गया है कि बाजार में पूंजी गंवाती कंपनियों में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के निवेश के मुद्दे पर चर्चा कराई जाए।

इस विषय पर गत सप्ताह दोनों सदनों में विपक्षी सदस्यों ने जेपीसी गठित करने और चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया था जिस कारण कार्यवाही बाधित हुई थी।

कांग्रेस के लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी ने सदन में चीन पर चर्चा की मांग करते हुए कार्यस्थगन का नोटिस दिया है।

भाषा हक प्रशांत

प्रशांत

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers