कोलकाता: नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में प्रदर्शनकारी पिछले 2 महीने से डटे हुए हैं। इसी कड़ी में कलकत्ता के पार्क सर्कस मैदान में भी लोग सीएए और एनआरसी के विरोध में उतर आए हैं। सर्कस मैदान में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान बुधवार को फिल्म अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब की पत्नी रसिका अगाशे भी प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने पहुंची थी। इस दौरान रसिका अगाशे ने बड़ा बयान दिया है। अगाशे ने कहा है कि ‘मैं हिंदू हूं और शर्मिंदा हूं’।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने पहुंची रसिका अगाशे ने सभा को संबोधित करते हुए एक कविता का पाठ किया। अगाशे ने कहा कि मैं हिंदू हूं और शर्मिंदा हूं’। मैं यहां पर ये बिल्कुल कहना चाहूंगी कि एक हिंदू राष्ट्र में, हिंदू राष्ट्र जिसे कहा जा रहा है, उसमें हम जैसे हिंदू शर्मिंदा हैं कि यहां पर ऐसे बैठना पड़ रहा है, वो भी सिर्फ एक धर्म के लोगों को।
Read More: हादसे का ये वीडियो देख दहल जाएगा दिल, जब तेज रफ्तार बस की चपेट में आया बच्ची, फिर..
रसिका अगाशे ने आगे कहा कि जब सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं से मैं मिल तो मुझे सिर्फ ये लाइन याद आया और ध्यान नहीं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि आप अकेली नहीं हैं, हम सब आपके साथ हैं। मेरी शादी साल 2007 में हुई थी। तब का भारत अलग था और आज का भारत अलग है। बहुत कुछ देश का बदल गया है। अब वो भारत नहीं रह गया, जब मैंने बिना ये सोचे जिशान से शादी कर ली थी कि वो किस धर्म के हैं।
Read More: दलित नेता की धमकी, कल आरएसएस दफ्तर के बाहर फहराएंगे तिरंगा
उन्होंने आगे कहा कि अब तक हम कहते आए थे कि सेना सीमा पर खड़ी है, इसलिए हम चैन से सोते हैं। लेकिन अब मैं कहती हूं कि हर जगह पर आप लोग इस तरह से बैठे हुए हैं, इसलिए सेक्युलर भारत चैन की नींद ले सकता है। मैं जानती हूं कि अभी भी नरेंद्र मोदी सरकार के पास साढ़े चार साल का कार्यकाल बचा है, लेकिन मुझे लगता है कि हम इससे ज्यादा समय तक जिंदा रहेंगे और संघर्ष करते रहेंगे।
Read More: छात्र और प्रोफेसर के बीच कॉलेज बाहर हुई हाथापाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो