अभिनेत्री कस्तूरी ने तेलुगु भाषियों से जुड़े संदर्भ को वापस लिया; कहा: आहत करने का इरादा नहीं था |

अभिनेत्री कस्तूरी ने तेलुगु भाषियों से जुड़े संदर्भ को वापस लिया; कहा: आहत करने का इरादा नहीं था

अभिनेत्री कस्तूरी ने तेलुगु भाषियों से जुड़े संदर्भ को वापस लिया; कहा: आहत करने का इरादा नहीं था

:   Modified Date:  November 6, 2024 / 09:29 PM IST, Published Date : November 6, 2024/9:29 pm IST

चेन्नई, छह नवंबर (भाषा) तमिलनाडु में बसे तेलुगु भाषी लोगों के बारे में अपनी टिप्पणियों से विवाद खड़ा होने के बाद अभिनेत्री कस्तूरी ने कहा है कि उन्होंने तीन नवंबर के अपने भाषण से उन लोगों से जुड़े सभी संदर्भ वापस ले लिए हैं।

अभिनेत्री ने कहा कि ‘‘अपने विस्तारित तेलुगु परिवार को ठेस पहुंचाने या आहत करने का मेरा कोई इरादा नहीं था।’’

कस्तूरी ने यहां ब्राह्मण समुदाय के समर्थन में हिंदू मक्कल काची के एक प्रदर्शन में दिये अपने भाषण का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘अनजाने में हुई किसी भी गलती के लिए मुझे खेद है। सौहार्द की खातिर, मैं 3 नवंबर को दिए गए अपने भाषण में तेलुगु भाषियों से जुड़े सभी संदर्भों को वापस लेती हूं।’’

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं दोहराती हूं कि मेरे विचार कुछ व्यक्तियों तक सीमित थे ना कि व्यापक तेलुगु समुदाय को लक्षित थे। इस विवाद ने दुर्भाग्य से, उस भाषण में मेरे द्वारा उठाये गए महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटका दिया है।’’

कस्तूरी ने तमिलनाडु के तेलुगु समुदाय से ब्राह्मणों का समर्थन करने की अपील की जो अपनी गरिमा के लिए लड़ रहे हैं।

अभिनेत्री ने यह भी कहा कि उनके भाषण को लेकर पिछले दो दिनों में उन्हें कई धमकियां मिली हैं।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)