गोरखपुरः Kajal Nishad heart attack उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा सीट से समजावादी पार्टी की प्रत्याशी काजल निषाद को हार्ट अटैक आया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। काजल को लखनऊ के लिए रेफर किया गया है, जहां उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। इसकी पुष्टि काजल निषाद के पति संजय निषाद ने की है।
Kajal Nishad heart attack मिली जानकारी के अनुसार काजल निषाद की तबीयत शुक्रवार की शाम को खराब हुई थी। जनसंपर्क के दौरान वह बेहोश हो गई थीं। इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को एक फिर उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत चिकित्सकों से की। इसके बाद ईसीजी कराई गई। रिपोर्ट में दिल के रिदम में बदलाव मिला है। इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम में शामिल डॉ. यासिर अफजाल ने बताया कि रिपोर्ट से पता चला कि दिल का दौरा पड़ा है। फिलहाल उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है।
Read More : Rahul Gandhi MP Visit : कल एमपी दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, इन दो जिलों में जनसभा को करेंगे संबोधित
बता दें कि टीवी एक्ट्रेस से राजनीति में आईं काजल निषाद साल 2012 में चर्चा में आईं थीं। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि वह इस चुनाव में हार गईं थीं, इसके बाद फिर उन्होंने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से गोरखपुर के कैंपियरगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और इस चुनाव में भी इनकी हार हुई। इन्होंने हार नहीं मानी पर फिर सपा के टिकट पर निकाय चुनाव लड़ा लेकिन इस बार भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। अब फिर सपा ने उन्हें गोरखपुर से लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीवार बनाया है। इनके सामने बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन हैं, जो कि गोरखपुर सीट से मौजूदा सांसद भी हैं।