विवादित वीडियो वायरल होने के बाद अभिनेता विनायकन ने मांगी माफी |

विवादित वीडियो वायरल होने के बाद अभिनेता विनायकन ने मांगी माफी

विवादित वीडियो वायरल होने के बाद अभिनेता विनायकन ने मांगी माफी

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 04:14 PM IST
,
Published Date: January 21, 2025 4:14 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 21 जनवरी (भाषा) मलयालम-तमिल फिल्मों के चर्चित अभिनेता विनायकन ने सोशल मीडिया पर उनके कथित विवादित वीडियो के आने के बाद मंगलवार को सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।

विवादित वीडियो में, अभिनेता को कथित तौर पर एक बालकनी से कमरे के बाहर किसी पर चिल्लाते, आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करते और खुद को अनावृत करते हुए देखा गया।

वीडियो में देखा गया कि ‘जेलर’ फिल्म के अभिनेता विनायकन अपना संतुलन खोकर बालकनी के फर्श पर गिर पड़े। गिरने के बाद भी उन्होंने वहीं से अपनी बात जारी रखी।

घटना का जिक्र करते हुए अभिनेता ने अपने फेसबुक पोस्ट में समाज से माफी मांगते हुए कहा कि उनके द्वारा पैदा की गई ‘नकारात्मक ऊर्जा’ के लिए वे खेद प्रकट करते हैं।

संक्षिप्त फेसबुक पोस्ट में ‘कम्माट्टिपाडम’ के अभिनेता ने स्वीकार किया कि एक फिल्म कलाकार और एक व्यक्ति के तौर पर वे कई मुद्दों को संभालने में असमर्थ रहे। हालांकि, उन्होंने अपने पोस्ट में किसी विशेष घटना का उल्लेख नहीं किया।

सोमवार को सोशल मीडिया पर आए विवादित वीडियो पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता पहले भी अपने बयानों और आवेगपूर्ण कार्यों को लेकर विवादों में घिरे रहे हैं।

विनायकन को कोच्चि के एक पुलिस थाने में हंगामा करने के आरोप में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था।

भाषा राखी सिम्मी मनीषा

मनीषा

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers