Actor Sudeep and his manager received threat letter

अभिनेता सुदीप और उनके मैनेजर जैक मंजू को मिला धमकी भरा पत्र, FIR दर्ज

Actor Sudeep and his manager received threat letter अभिनेता सुदीप और उनके मैनेजर जैक मंजू को मिला धमकी भरा पत्र

Edited By :  
Modified Date: April 5, 2023 / 10:03 AM IST
,
Published Date: April 5, 2023 9:58 am IST

Actor Sudeep and his manager received threat letter: अगले महीने कर्नाटक में विधानसभा के चुनाव होना है। तो वहीं कर्नाटक से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें अभिनेता सुदीप और उनके मैनेजर जैक मंजू को धमकी भरा पत्र मिला है। हालांकि इस मामले में FIR दर्ज करा दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने जांच करना शुरू कर दी है।

Actor Sudeep and his manager received threat letter: गौरतलब है कि कर्नाटक में किच्चा सुदीप के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि वे आज बीजेपी का दामन थाम सकते है। अगर नहीं तो वह बीजेपी के लिए केंपेन करते नजर आएंगे। बता दें कि सुदीप ने राजनीति में हाथ आजमाने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की है जिसपर फैसला होना बाकि है। आज बुधवार को ये तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि वे कर्नाटक में बीजेपी की ोर से चुनाव प्रचार करेंगे या फिर उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन इसी बीच मिले धमकी भरे पत्र ने उनकी और उनके मैनेजर की चिंता बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें- “चोर मचाए शोर” के बॉलीवुड मूवी के सिक्वल पर केजरीवाल का पोस्टर हुआ रिलीज, सीएम के साथ नजर आएं ये तीन मंत्री

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले बड़ी खबर! राजनीति में कदम रखने जा रहा “दबंग 3” का यह सुपरस्टार, इस पार्टी में हो सकते हैं शामिल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers