Actor satish kaushik death

अभिनेता सतीश कौशिक को हो गया था अपने मौत का आभास, मैनेजर से कही थी ये हैरान करने वाले बात

Edited By :  
Modified Date: March 12, 2023 / 10:01 AM IST
,
Published Date: March 12, 2023 10:01 am IST

Actor satish kaushik death: बॉलीवुड के मशहूर कॉमिक एक्टर सतीश कौशिक के निधन को आज चार दिन बीत चुके हैं। हर दिन उनकी मौत से जुड़े चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। पुलिस ने कल उस घर से दवाइयां बरामद की थी जहाँ उनकी मौत हुई थी। सतीश कौशिक के मौत से पूरा देश स्तब्ध हैं। उनके फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा की हरदम हसंते-मुस्कुराते सतीश कौशिक अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। कई भावुक फैंस का यह भी दावा हैं की सतीश कौशिक की मौत स्वाभाविक नहीं हैं, बल्कि उनकी हत्या हुई हैं।

आज रंग पंचमी के मौके पर भी पंजीयन करा सकेंगे लोग, छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे रजिस्ट्री कार्यालय

राजधानी में अगले तीन माह तक चिकन की बिक्री पर लगी रोक, संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने जारी किया निर्देश

Actor satish kaushik death: वही अब उनके मैनेजर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया हैं। दरअसल सतीश कौशिक को जब कार्डियक अरेस्ट आया तब संभवतः उन्हें यह मालूम चल गया था की उनकी जान खतरे में है और शायद वो न बच पाए। मैनेजर के मुताबिक़ सतीश कौशिक कह रहे थे वह मरना नहीं चाहते, वह जीना चाहते हैं, अपनी वंशिका के लिए जीना चाहते हैं। मैनेजर संतोष राय ने यह भी बताया की सतीश रात 8.30 बजे खान खाकर अपने कमरे में चले गये थे। वही रात 12।30 बजे वह जोर-जोर से उनका नाम पुकारने लगे। तब उन्होंने बताया की उनके सीने में काफी दर्द हो रहा हैं। वह मरना नहीं चाहते और अगर उन्हें कुछ हुआ तो वह उनके बच्चो का ख्याल रखेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers