Actor Sarath Babu passed away at the age of 71 in Hyderabad

मशहूर अभिनेता का निधन, 200 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

मशहूर अभिनेता का निधन, 100 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं कामः Actor Sarath Babu passed away at the age of 71 in Hyderabad

Edited By :   Modified Date:  May 22, 2023 / 05:34 PM IST, Published Date : May 22, 2023/4:55 pm IST

हैदराबाद : Actor Sarath Babu passed away  तेलुगु सिनेमा के जाने-माने अभिनेता सरथ बाबू का यहां एक निजी अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया। वह 71 साल के थे। सूत्रों ने बताया कि सरथ बाबू अस्पताल में भर्ती थे और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था जिसके बाद दोपहर में उनका निधन हो गया।

Actor Sarath Babu passed away  उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में के. विश्वनाथ की ‘सागरा संगमं’, ‘आपथबन्धावुदू’ और नागार्जुन अभिनीत ‘क्रिमिनल’ शामिल हैं। उन्होंने कई तमिल फिल्मों में भी काम किया था, खासकर अभिनेता रंजनीकांत के साथ कई फिल्मों में अभिनय किया। इनमें ‘मुल्लुम मलारुम’, “अन्नामलाई’ और ‘मुथू’ शामिल हैं।

Read More : स्वरोजगार के लिए Loan लेने वाले हो जाए सावधान, जान ले ये बात, नहीं तो… 

बाबू ने कई फिल्मों में मुख्य किरदार और अन्य भूमिकाएं निभाई थी। उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से शौहरत हासिल की।सरथ बाबू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1973 में एक तेलुगु फिल्म से की थी। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था और ऑडियंस को एंटरटेन किया था। सरथ बाबू की एक्टिंग के देश ही नहीं विदेश में भी चाहने वाले थे।

Read More : घर में चाहते है सुख-शांति तो करें तेजपत्ता के ये टोटकें, इससे आपकी हर मनोकामना होगी पूरी 

सरथ बाबू को नौ बार मिला था नंदी पुरस्कार

Actor Sarath Babu passed away  सरथ बाबू का असली नाम सत्यम बाबू दीक्षितुलु था। वह मेनली तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। सरथ ने कुछ कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी काम किया। उन्हें सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्टर के लिए नौ बार नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।