नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) अभिनेता जयदीप अहलावत के पिता दयानंद अहलावत का निधन हो गया है। अभिनेता के एक करीबी व्यक्ति ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह खबर ‘पाताल लोक’ सीजन-2 के प्रीमियर से कुछ दिन पहले आई है, जिसमें जयदीप एक बार फिर इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी की भूमिका निभा रहे हैं।
जयदीप के करीबी के अनुसार अभिनेता के पिता का सोमवार रात मुंबई में निधन हो गया।
अभिनेता के करीबी ने एक बयान में कहा, ‘हमें यह बताते हुए गहरा दुख हो रहा है कि जयदीप अहलावत के पिता का निधन हो गया।’
अंतिम संस्कार उनके पैतृक स्थान हरियाणा में होगा। मृत्यु के कारण या उम्र के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
भाषा योगेश जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अभिनेता जयदीप अहलावत के पिता का निधन
41 mins ago