लंबी बीमारी के बाद अभिनेता इरफान खान का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर | Actor Irrfan Khan dies after prolonged illness, mourning wave in Bollywood

लंबी बीमारी के बाद अभिनेता इरफान खान का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

लंबी बीमारी के बाद अभिनेता इरफान खान का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 02:03 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 2:03 am IST

मुंबई। बॉलीवुड के ​दिग्गज अभिनेता इरफान खान का आज निधन हो गया। उन्हें मुंबई के कोक‍िलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। उनकी हालत काफी गंभीर थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान पेट की समस्या से जूझ रहे थे। उन्हें Colon infection हुआ था।

डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की खबर दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मेरा प्यारा दोस्त इरफान। तुम लड़े और लड़े और लड़े. मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा। हम दोबारा मिलेंगे। सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं. तुमने भी लड़ाई लड़ी। सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया। ओम शांति। इरफान खान को सलाम।

 
Flowers