Actor arrested for killing pig on stage for eating raw meat in Odisha

Theatre Actor Kills Pig: एक्टर ने मंच पर फाड़ा सूअर का पेट, फिर सबके सामने खाया कच्चा मांस, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

एक्टर ने मंच पर फाड़ा सूअर का पेट, फिर सबके सामने खाया कच्चा मांस, Actor arrested for killing pig on stage for eating raw meat in Odisha

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2024 / 01:11 PM IST
,
Published Date: December 3, 2024 11:40 am IST

भुवनेश्वर/बेरहामपुर: रामायण में राक्षस की भूमिका निभाने वाले 45 वर्षीय रंगमंच अभिनेता को ओडिशा के गंजम जिले में मंच पर एक जीवित सुअर का पेट फाड़कर उसका मांस खाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस घटना से राज्यव्यापी आक्रोश फैल गया और विधानसभा में इसकी निंदा की गई।

Read More : Kangna Sharma Hot Pic: बैकलैस बॉडीकॉन ड्रेस पहन कंगना शर्मा ने हाई किया इंटरनेट का पारा 

अभिनेता बिंबाधर गौड़ा के अलावा, 24 नवंबर को हिन्जिली पुलिस थाना क्षेत्र के रालाब गांव में हुए नाटक के आयोजकों में से एक को भी पशुओं के प्रति क्रूरता और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सत्तारूढ़ भाजपा सदस्य बाबू सिंह और सनातन बिजुली ने विधानसभा में इस घटना की कड़ी निंदा की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई, पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने भी इसकी निंदा की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Read More : Sarkari Naukri: वित्त मंत्रालय ने इस पद के लिए मंगाए आवेदन, 5 लाख से ज्यादा होगी महीने की सैलरी, बस होनी चाहिए ये योग्यता

बेरहामपुर के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) सनी खोखर ने कहा, “हम उन लोगों की भी तलाश कर रहे हैं जिन्होंने थिएटर में सांपों को प्रदर्शित किया था। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” उन्होंने हालांकि गिरफ्तार आयोजक का नाम नहीं बताया। राज्य सरकार ने पिछले साल अगस्त में जारी दिशा-निर्देश में सांपों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers