मुंबई: अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड एक्टर एजाज खान को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मुंबई केखार पुलिस ने भड़काऊ बनान देने के मामले को लेकर एजाज खान को गिरफ्तार किया है। बता दें कि एजाज खान पर मानहानि, अभद्र भाषा और प्रतिबंधात्मक आदेशों के उल्लंघनद सहित अन्य मामले दर्ज हैं।
दरअसल, बुधवार की रात एजाज खाने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर लाइव आए थे, उस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा बोला जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। एजाज ने कहा, चींटी मरी तो मुसलमान जिम्मेदार, हाथी मर गया मुसलमान जिम्मेदार, दिल्ली में भूकंप आया तो मुसलमान जिम्मेदार, मतलब सारे मुसलमान जमीन के नीचे घुसे और हिले तो भूकंप आ गया…।
उन्होंने आगे कहा कि हर चीज के लिए मुसलमान जिम्मेदार है लेकिन ये साजिश कौन कर रहा है, कभी आपने ये सोचा है…? बता दें कि एजाज खान इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीया और मोमबत्ती जलाने की अपील पर कमेंट किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री हफ्ते में एक बार आकर नया टास्क दे जाते हैं।
मुंबई: अभिनेता एजाज़ खान को उनके खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में मानहानि, अभद्र भाषा और प्रतिबंधात्मक आदेशों के उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया गया है। pic.twitter.com/xlumfyhzJ8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2020
एजाज खान ने ट्वीट कर लिखा था कि ‘मोदीजी हम सबको बिग बॉस खिला रहे हैं… हफ्ते में एक बार आते हैं और नया टास्क देकर चले जाते हैं।’ खान ने प्रधानमंत्री की अपील का विरोध करते हुए कहा, ‘जो एक खूबसूरत, समझदार हिन्दुतान का ख्वाब था, सोच रहा हूं 9 बजे जला दूं।’
मोहाली इमारत ढही: बचाव अभियान जारी
2 hours ago