नई दिल्लीः Actor Aamir Raza Hussain passed away सिनेमा जगत के जाने-माने निर्देशक-अभिनेता आमिर रजा हुसैन का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके बेटे ने बताया कि हुसैन हृदय संबंधित बीमारी से पीड़ित थे और शनिवार को उनका निधन हो गया। दिवंगत अभिनेता के बेटे गुलाम अली अब्बास ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “वह दो दिन अस्पताल में भर्ती थे और उनकी हृदय संबंधी सर्जरी की गई थी, लेकिन वह सफल नहीं हुई। उनका शनिवार को निधन हो गया।”
Read More : बड़ा हादसा, कार और बस की टक्कर में 5 की मौत, काटकर निकालना पड़ा शव
Actor Aamir Raza Hussain passed away हुसैन ने अपने रंगमंच संबंधी करियर में 1,000 से अधिक नाटकों में अभिनय किया और लगभग 91 नाटकों का निर्माण किया। उन्हें 1999 के करगिल युद्ध पर आधारित ‘द फिफ्टी डे वॉर’ और हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित नाटक ‘द लेजेंड ऑफ राम’ का निर्माण करने के लिए जाना जाता है। हुसैन को रंगमंच में उनके अपार योगदान के लिए 2001 में भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। सिनेमा जगत से जुड़ी हस्तियों ने हुसैन के निधन पर दुख जाताया है। रंगमंच निर्देशक दिवंगत इब्राहिम अल्काजी के पुत्र व रंगमंच निर्देशक फैसल अल्काजी ने हुसैन को ‘एक अद्भुत निर्देशक’ के रूप में याद किया।
Read More : आज से आ गए इन राशि वालों के अच्छे दिन, 7 दिनों तक खूब कमाएंगे पैसा और मनाएंगे जश्न
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने उन्हें ‘जीवन से बड़े’ व्यक्तित्व के रूप में याद किया और उस समय को याद किया जब उन्होंने अमेरिकी लेखक जोसेफ हेलर के क्लासिक नाटक ‘कैच 22’ के कोर्ट-मार्शल दृश्य के रूपांतरण में ‘थिएटर जायन्ट’ का निर्देशन किया था। थरूर सेंट स्टीफन कॉलेज में हुसैन के वरिष्ठ थे। थरूर ने ट्विटर पर लिखा, “मैं उनसे सेंट स्टीफस कॉलेज में मिला था, जब उन्होंने ‘एंटनी एंड क्लियोपेट्रा’ नाटक में अभिनय किया था।” समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी हुसैन के निधन पर शोक व्यक्त किया। हुसैन के परिवार में उनकी पत्नी विराट तलवार और उनके दो बच्चे कनीज सुकैना और गुलाम अली अब्बास हैं।