एक्शनएड ने तस्वीरें जारी कर लेबनानी युवाओं की ‘दुर्दशा’ उजागर की |

एक्शनएड ने तस्वीरें जारी कर लेबनानी युवाओं की ‘दुर्दशा’ उजागर की

एक्शनएड ने तस्वीरें जारी कर लेबनानी युवाओं की ‘दुर्दशा’ उजागर की

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 06:35 PM IST
,
Published Date: January 21, 2025 6:35 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) एक्शन एड ने इजराइल के लेबनान पर किये गए हमलों के बाद वहां की दुर्दशा को बयां करने वाली तस्वीरें जारी की हैं। तबाही और बर्बादी का मंजर पेश करने वाली इन तस्वीरों में से एक में बालबेक शहर में पड़ोस की क्षतिग्रस्त इमारत के बाहर मलबे के बीच एक महिला खड़ी है जबकि दूसरी तस्वीर में एक अन्य महिला हवाई हमले में नष्ट अपने चाचा के अपार्टमेंट में एक पारिवारिक फोटो एलबम पलट रही हैं।

लेबनानी फोटोग्राफर डालिया खामिस्सी द्वारा खींची गई तस्वीरें, लेबनान में सशर्त युद्धविराम लागू होने के लगभग दो महीने बाद, युवाओं और उनके परिवारों के दुःख और अनिश्चितता को दर्शाती हैं।

बेरूत में एक्शनएड के अभियान की समन्वयक सबाइन अबियाद ने एक बयान में कहा, ‘‘कई परिवार मलबे के ढेर में तब्दील हो गए घरों को लौट आए, जबकि अन्य अभी भी इजराइली बलों द्वारा जारी प्रतिबंधों के कारण वापस लौटने में असमर्थ हैं। उनकी कहानियां उस गंभीर पीड़ा की याद दिलाती हैं जो लड़ाई रुकने के बाद भी लंबे समय तक बनी रहेगी। युद्धविराम केवल शुरुआत है – गाजा और लेबनान के लाखों लोग आने वाली पीढ़ियों तक इस संघर्ष के प्रभावों को महसूस करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमें उम्मीद है कि गाजा युद्धविराम समझौता एक महत्वपूर्ण कदम होगा, लेकिन गाजा और लेबनान में अनगिनत अत्याचारों के लिए लोग जिस न्याय और जवाबदेही के हकदार हैं, उसे हासिल करने के लिए अभी भी बहुत लंबा रास्ता तय करना है।’’

इजराइली बलों द्वारा अक्टूबर में बालबेक के लोगों को दूसरे इलाके में जाने की चेतावनी जारी किए जाने के बाद इस ऐतिहासिक शहर से हजारों निवासियों को भागने के लिए मजबूर होना पड़ा।

एक्शनएड और ऑक्सफैम के विश्लेषण के अनुसार, पिछले साल 23 सितंबर से 31 अक्टूबर के बीच, इजरायली सेना ने पूरे लेबनान में 3,300 से अधिक हवाई हमले किए, जिसकी वजह से 13 लाख से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers