Action taken against 17 students of Berhampur University

Berhampur University News : रैगिंग की शिकायत करना छात्रों को पड़ा भारी, यूनिवर्सिटी ने 17 स्टूडेंट्स के खिलाफ की कार्रवाई

Berhampur University News : ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय ने कनिष्ठ छात्रों की रैगिंग करने के आरोप में स्नातकोत्तर के 17 छात्रों के खिलाफ कार्रवाई

Edited By :  
Modified Date: October 6, 2024 / 05:58 PM IST
,
Published Date: October 6, 2024 5:58 pm IST

ब्रह्मपुर : Berhampur University News : ओडिशा के ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय ने कनिष्ठ छात्रों की रैगिंग करने के आरोप में स्नातकोत्तर के 17 छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। कुलपति गीतांजलि दास ने बताया कि आरोपी छात्रों में से चार को अपने छात्रावास के कमरे खाली करने को कहा गया है, जबकि 13 अन्य पर एक-एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को हुई घटना की ‘एंटी-रैगिंग कमेटी’ द्वारा जांच के बाद यह कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें : युवती के पेट से निकले दो किलो बाल, पेट में इतनी मात्रा में कैसे पहुंचे? जानें 

छात्रों ने लगाया ये आरोप

Berhampur University News :  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को दी गई शिकायत में स्नातकोत्तर (प्रथम वर्ष) के कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ छात्र रात करीब 11 बजे उनके छात्रावास के कमरे में आए और परिचय के नाम पर उनसे विभिन्न विवरण पूछते रहे तथा उन्हें सोने नहीं दिया। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने शिकायत में वरिष्ठ छात्रों का नाम नहीं बताया। यूजीसी द्वारा संबंधित शिकायत अग्रसारित किये जाने के बाद विश्वविद्यालय हरकत में आया।

कुलपति ने कहा, ‘‘यूजीसी ने विश्वविद्यालय से मामले की जांच करने और कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था। हमने पहले ही यूजीसी को कार्रवाई रिपोर्ट दे दी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने छात्रों को रैगिंग के परिणामों के बारे में भी जागरूक किया है और उन्हें परिसर में ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं होने के लिए चेताया है।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers