New CM Updates: ब्राम्हणों को CM और डिप्टी CM बनाये जानें से गदगद ये कांग्रेस नेता.. PM मोदी का किया धन्यवाद | Acharya pramod latest tweet

New CM Updates: ब्राम्हणों को CM और डिप्टी CM बनाये जानें से गदगद ये कांग्रेस नेता.. PM मोदी का किया धन्यवाद

बात करें उप-मुख्यमंत्रियों की तो छत्तीसगढ़ में अरुण साव और विजय शर्मा को यह पद दिए जाने की चर्चा है। मध्यप्रदेश में राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा और राजस्थान में बतौर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा का नाम फाइनल किया है।

Edited By :  
Modified Date: December 12, 2023 / 11:09 PM IST
,
Published Date: December 12, 2023 11:09 pm IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने बीते दिनों पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में हिंदी पट्टी के तीन राज्य छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में बम्पर जीत हासिल की थी। वही तेलंगाना में कांग्रेस ने बाजी मारी थी। तेलंगाना में जहाँ कांग्रेस ने अपने सीएम के नाम का एलान और शपथ की औपचारिकता पूरी कर ली थी तो वही आज भाजपा ने भी अपने तीनों ही राज्यों में नए मुख्यमंत्रियों के नाम तय कर लिए। छत्तीसगढ़ में इस बार कमान आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को, मध्यप्रदेश में ओबीसी नेता मोहन यादव तो वही राजस्थान में ब्राम्हण नेता भजनलाल शर्मा को कमान सौंपी है। भाजपा ने इन तीनों नियुक्तियों में राज्यों के जातिगत समीकरण का खास ख्याल रखा है। यही वजह है कि पुरानी परम्परा से उलट इस बार भाजपा ने सभी राज्यों में उपमुख्यमंत्रियों के पद भी सृजित किये है।

Mahasamund Murder Case: बहुचर्चित हत्याकांड में आया फैसला.. 5 कातिलों का आजीवन कारावास की सजा, पूरे परिवार को कर दिया था खत्म

बात करें उप-मुख्यमंत्रियों की तो छत्तीसगढ़ में अरुण साव और विजय शर्मा को यह पद दिए जाने की चर्चा है। मध्यप्रदेश में राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा और राजस्थान में बतौर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा का नाम फाइनल किया है।

गौरतलब है कि भाजपा ने अपने सभी नियुक्तियों में दो ब्राह्मणों को जगह दी है। इनमें एमपी से राजेंद्र शुक्ल और राजस्थान में दीया कुमारी का नाम है। ब्राम्हण समुदाय को मिले इस तवज्जों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को साधुवाद दिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers