लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने बीते दिनों पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में हिंदी पट्टी के तीन राज्य छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में बम्पर जीत हासिल की थी। वही तेलंगाना में कांग्रेस ने बाजी मारी थी। तेलंगाना में जहाँ कांग्रेस ने अपने सीएम के नाम का एलान और शपथ की औपचारिकता पूरी कर ली थी तो वही आज भाजपा ने भी अपने तीनों ही राज्यों में नए मुख्यमंत्रियों के नाम तय कर लिए। छत्तीसगढ़ में इस बार कमान आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को, मध्यप्रदेश में ओबीसी नेता मोहन यादव तो वही राजस्थान में ब्राम्हण नेता भजनलाल शर्मा को कमान सौंपी है। भाजपा ने इन तीनों नियुक्तियों में राज्यों के जातिगत समीकरण का खास ख्याल रखा है। यही वजह है कि पुरानी परम्परा से उलट इस बार भाजपा ने सभी राज्यों में उपमुख्यमंत्रियों के पद भी सृजित किये है।
बात करें उप-मुख्यमंत्रियों की तो छत्तीसगढ़ में अरुण साव और विजय शर्मा को यह पद दिए जाने की चर्चा है। मध्यप्रदेश में राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा और राजस्थान में बतौर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा का नाम फाइनल किया है।
गौरतलब है कि भाजपा ने अपने सभी नियुक्तियों में दो ब्राह्मणों को जगह दी है। इनमें एमपी से राजेंद्र शुक्ल और राजस्थान में दीया कुमारी का नाम है। ब्राम्हण समुदाय को मिले इस तवज्जों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को साधुवाद दिया है।
राजस्थान में “ब्राह्मण”
को मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में ब्राह्मणों को उप मुख्यमंत्री बनाये जाने के लिये @narendramodi जी को साधुवाद,
एवं अन्य सभी “नवनिर्वाचित”
CM और डिप्टी CM को हार्दिक बधाई और शुभ कामनायें. @rshuklabjp @DrMohanYadav51 @JagdishDevdaBJP @KumariDiya…— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) December 12, 2023
Follow us on your favorite platform:
एक साथ चुनाव संघीय ढांचे के खिलाफ नहीं : कानून…
52 mins ago