accused who threatened MP Pappu Yadav was arrested from Delhi

Pappu Yadav News : सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, बताया कैसे किया था प्लान

Pappu Yadav News : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Edited By :  
Modified Date: November 2, 2024 / 07:11 PM IST
,
Published Date: November 2, 2024 7:11 pm IST

नई दिल्ली : Pappu Yadav News : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने हाट थाने में FIR दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है और दिल्ली से महेश पांडेय नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : Kal Ka Rashifal: इन राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में होगा लाभ, मां लक्ष्मी की कृपा से बरसेगा पैसा ही पैसा 

आरोपी ने कबूला जुर्म

Pappu Yadav News : पकड़े गए आरोपी ने अपना जुल्म कुबूल कर लिया है। आरोपी ने जिस मोबाइल और सिम का प्रयोग किया था उसे भी कब्जे में ले लिया गया है। पूर्णिया एसपी ने बताया कि महेश पांडेय का किसी गिरोह से कुछ लेना देना नहीं है, वह पहले भी बड़े नेताओ के यहां काम कर चुका है ओर जब इस बात की जानकारी मीडिया के माध्यम से महेश को मिली फिर उसने अपने UAE में रहने वाली साली के सीम से पूरा प्लान रचा। पूर्णिया एस पी ने बताया कि इस मामले में जल्द ही ओर भी खुलासे होंगे। उन्होंने कहा कि महेश पांडेय की गिरफ्तारी दिल्ली से की गई है।

धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने मांगी थी सुरक्षा

Pappu Yadav News : बता दें कि कुछ समय पहले पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग द्वारा सलमान खान को मिल रही धमकी को लेकर पोस्ट किया था। पोस्ट में उन्होंने लॉरेंस गैंग को चुनौती देते हुए उसके नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म करने की बात कही थी। इसके कुछ ही दिन बाद पप्पू यादव को एक कथित कॉल आई थी जिसे उन्होंने खुद साझा किया था। इसमें लॉरेंस के कथित गुर्गों ने पप्पू यादव को कर्म से लेकर कांड करने तक की धमकी दे डाली। इस धमकी के बाद उन्होंने खुद के लिए केंद्र से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। पप्पू यादव को फिलहाल वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है लेकिन अब व जेड श्रेणी कि सिक्योरिटी चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : Govardhan maharaj ki aarti: गोवर्धन पूजन पर करें गोवर्धन महाराज की आरती.. यहां पढ़े पूरी आरती

पप्पू यादव ने किया था ये पोस्ट

Pappu Yadav News : पप्पू यादव ने 13 अक्तूबर को ट्वीट किया, एक मुजरिम सबको धमका रहा है। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून इजाजत दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।’ यही धमकी पप्पू को भारी पड गई। अब पप्पू केंद्रीय गृहमंत्रालय से सुरक्षा की मांग कर रहे है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers