जमीन हड़पने के मामले में गोवा पुलिस की हिरासत से भागा आरोपी केरल में पकड़ा गया |

जमीन हड़पने के मामले में गोवा पुलिस की हिरासत से भागा आरोपी केरल में पकड़ा गया

जमीन हड़पने के मामले में गोवा पुलिस की हिरासत से भागा आरोपी केरल में पकड़ा गया

Edited By :  
Modified Date: December 23, 2024 / 02:06 PM IST
,
Published Date: December 23, 2024 2:06 pm IST

पणजी, 23 दिसंबर (भाषा) मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि इस महीने की शुरुआत में गोवा पुलिस की हिरासत से भागे जमीन हड़पने के आरोपी को केरल से गिरफ्तार कर लिया गया है।

अधिकारियों ने पहले बताया था कि आरोपी सिद्दीकी सुलेमान खान 12 दिसंबर को तड़के कथित तौर पर उस कांस्टेबल की मदद से फरार हो गया था जो गोवा की राजधानी पणजी के पास रिबंदर में अपराध शाखा के हवालात में उसके कमरे के बाहर तैनात था।

कई जमीनों को हड़पने के मामलों में आरोपी खान(55) को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था और उससे पहले वह चार साल से अधिक समय से फरार था।

इस मामले में एक कथित वीडियो सामने आया था जिसमें एक कांस्टेबल हिरासत कक्ष का ताला खोलकर उसे मोटरसाइकिल पर भागने में मदद करता हुआ दिखाई दे रहा था।

विपक्षी कांग्रेस ने वह वीडियो जारी किया था जिसमें खान ने कथित तौर पर भाजपा के एक विधायक और अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा उसकी भागने में मदद करने का दावा किया था।

वीडियो में आरोपी को यह कहते हुए सुना गया कि उसे अपराध शाखा की दो टीम गोवा से बाहर ले गईं। खान ने सत्तारूढ़ पार्टी के एक विधायक पर भूमि सौदे को लेकर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में उसके साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया।

विपक्षी दलों ने इस मामले को लेकर सावंत के इस्तीफे की मांग की थी।

मुख्यमंत्री सावंत ने सोमवार को कहा कि खान से पूछताछ के बाद ही यह पता लगेगा कि उसे पुलिस हिरासत से भागने में मदद करने में कौन लोग शामिल थे।

इस मामले पर आम आदमी पार्टी (आप) सहित कुछ दलों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए सावंत ने चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्षी नेता खान की तस्वीर लेकर ऐसे घूम रहे हैं, जैसे वे उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करना चाहते हों।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers