न्यूयॉर्क। अमेरिकन टीवी पर्सनालिटी निकोल रिची ने हाल ही में अपने 40वें जन्मदिन को सेलिब्रेट किया है। सेलिब्रेशन के दौरान निकोल के साथ एक हादसा भी हुआ।
पढ़ें- शव फंदे पर तो कैसे चलता रहा पंखा, महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद सामने आया हैरान करने वाला वीडियो
असल में निकोल रिची अपने जन्मदिन की पार्टी में केक में लगी मोमबत्तियों को बुझा रही थीं कि तभी उनके बालों ने आग पकड़ ली। इसे उनके साथ के लोगों ने बुझाया।
गनीमत है कि निकोल रिची को कुछ हुआ नहीं। इस हादसे के वीडियो को निकोल रिची ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने इसके साथ एक मजाकिया कैप्शन भी लिखा है।
पढ़ें- देश में कोरोना के एक्टिव केस 187 दिन में सबसे कम, 31,923 नए मरीज
निकोल रिची ने लिखा, ‘अभी तक 40वां साल फायर जा रहा है.’ निकोल रिची के दोस्तों और फैंस ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है. कोई हंस रहा है तो कोई उन्हें हॉट बता रहा है. निकोल का वीडियो धड़ल्ले से वायरल भी हो रहा है।
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
पंजाब और हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी
42 mins ago