Lok Sabha Election 2024 : पटना। राहुल गांधी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के समर्थन में जोरशोर से रैलियां और जनसभाएं कर रहे है। आज राहुल गांधी बिहार की राजधानी पटना पहुंचे जहां एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। दरअसल, बिहार में आज राहुल गांधी को तीन जगहों पर चुनावी जनसभा संबोधित करना है। ऐसे में पटना के पालीगंज में जब राहुल चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तो अचानक से मंच ही धंस गया। जिसके बाद लालू यादव की बेटी मीसा ने उनका हाथ पकड़ लिया। हालांकि राहुल गांधी के गार्ड ने उनको नीचे उतरने को कहा लेकिन गार्ड को मना कर राहुल गांधी जनता का अभिवादन करते रहे।
Lok Sabha Election 2024 : बता दें कि सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करने और जनता जनार्दन से वोट मांगने बिहार आए। बिहार में उनकी तीन जनसभाएं पटना साहिब, पाटलिपत्र और आरा में शेड्यूल्ड थीं। शुरुआत पटना साहिब लोकसभा के बख्तियारपुर से शुरुआत हुई जहां मीरा कुमार के बेटे कांग्रेस प्रत्याशी अविजित अंशुल के लिए वोट की अपील की और दावा किया कि अगली बार नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बनेंगे।
उसके बाद राहुल गांधी मीसा भारती के लिए वोट मांगने पाटलिपत्र लोकसभा के पालीगंज पहुंचे। आयोजित जनसभा के मंच पर मौजूद थे। उसी दौरान एक हादसा हो गया। राहुल जिस मंच से भाषण देने वाले थे उसका एक हिस्सा धंस गया। राजद प्रत्याशी मीसा भारती वहीं मौजूद थीं। उन्होंने राहुल गांधी का हाथ पकड़ उन्हें संभाला।
Pataliputra लोकसभा क्षेत्र के Paliganj में Rahul Gandhi के पहुंचते ही धंसा मंच, Video Viral #RahulGandhi #Congress #MisaBharti #Pataliputra #LoksabhaElection2024 pic.twitter.com/tSOqvXFNvK
— IBC24 News (@IBC24News) May 27, 2024