जयपुर, 12 नवंबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने मंगलवार को भरतपुर में महिला पुलिस थाने की आकस्मिक जांच की। इस दौरान थानाधिकारी के रीडर के कार्यालय कक्ष की अलमारी से 4.54 लाख रुपये की संदिग्ध नकद राशि बरामद की गई।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि थानाधिकारी के सरकारी आवास की तलाशी में भी एक लाख से अधिक रुपए की नकदी मिली।
ब्यूरो के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि इस आशय की गोपनीय सूचना मिली थी कि महिला पुलिस थाना के थानाधिकारी भंवर सिंह, उनके रीडर कांस्टेबल जयसिंह द्वारा मोटी रकम रिश्वत के रूप में ली गई है। यह राशि उनके कार्यालय की आलमारी में रखी हुई है।
उन्होंने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को थाने की आकस्मिक जांच की गई। कार्रवाई के दौरान थाना परिसर स्थित थानाधिकारी के रीडर कक्ष में रखी अलमारी की तलाशी में विभिन्न अनुसंधान फाइलों के साथ रखे 15 लिफाफों में 4 लाख 54 हजार 700 रुपये की संदिग्ध नगद राशि बरामद हुई।
वहीं, कार्रवाई के दौरान आरोपी थानाधिकारी भंवर सिंह के सरकारी आवास की तलाशी में भी 1 लाख 17 हजार रुपये की संदिग्ध राशि बरामद हुई है। उक्त संदिग्ध राशि के संबंध में आरोपी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाये, जिस पर एसीबी ने इसे अपने कब्जे में ले लिया। मामले में आगे जांच की जा रही है।
भाषा पृथ्वी शफीक
शफीक
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)