AC Helmet: तपती गर्मी से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को राहत दिलाएगा एसी हेलमेट, मात्र इतने रुपए में आप भी ला सकते हैं घर |AC Helmet

AC Helmet: तपती गर्मी से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को राहत दिलाएगा एसी हेलमेट, मात्र इतने रुपए में आप भी ला सकते हैं घर

AC Helmet: तपती गर्मी से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को राहत दिलाएगा एसी हेलमेट, मात्र इतने रुपए में आप भी ला सकते हैं घर

Edited By :   Modified Date:  June 1, 2024 / 05:04 PM IST, Published Date : June 1, 2024/4:58 pm IST

AC Helmet: देश में इन दिनों तपती गर्मी से लोग भारी परेशान हैं। कहीं कहीं तो पारा 50 के पार चल रहा है। ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी भीषण गर्मी का सामना करते हुए काम करना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हे राहत दिलाने के लिए एसी हेलमेट का उपयोग किया जा रहा है। बता दें कि ट्रैफिक पुलिस के लिए एसी हेलमेट का इस्तेमाल सबसे पहले उत्तर प्रदेश और गुजरात में शुरू किया गया था, जिसके बाद अब झारखंड में इसे शुरू किया गया है।

Read More: Bulldozer Action on Bullet Silencer: बुलेट वालों सावधान! फायर साउंड सुनाई देने पर ट्रैफिक पुलिस सिखाएगी ऐसा सबक 

झारखंड की राजधानी रांची में इस तरह के एक हेलमेट को ट्रायल के लिए प्रयोग में लाए जा रहे हैं। अगर ये फायदेमंद साबित होता है तो सभी जवानों के लिए खरीदा जाएगा। इस हेलमेट की कीमत करीब 22 हजार रुपये है। वहीं, सिंगल चार्ज में 10 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इन हेलमेट में 200 ग्राम का AC लगता है, जो 10 से 15 डिग्री सेल्सियस तक राहत देता है। AC को पावर देने के लिए लिथियम आयन बैटरी यूज की जाती है।

Read More: Breast Milk Shop: महिलाओं का दूध बेचने के लिए शख्स ने खोली दुकान, 500 रुपए में बेच रहा था 50 ML, लग गया ताला

ये हेलमेट ISO और OHS सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। कंपनी की मानें तो ये प्रोडक्ट लो-पावर पर काम करता है, जिससे इसके फेल होने और शॉर्टसर्किट का रिस्क कम हो जाता है। इन हेलमेट्स में वेंट मिलता है, जिससे ठंडी हवा आती है।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो