AC Blast In Noida: AC में ब्लास्ट से लगी भीषण आग, कई फ्लैट जलकर खाक, घटना का खौफनाक वीडियो आया सामने |

AC Blast In Noida: AC में ब्लास्ट से लगी भीषण आग, कई फ्लैट जलकर खाक, घटना का खौफनाक वीडियो आया सामने

AC Blast In Noida: AC में ब्लास्ट से लगी भीषण आग, कई फ्लैट जलकर खाक, घटना का खौफनाक वीडियो आया सामने

Edited By :  
Modified Date: May 30, 2024 / 12:29 PM IST
,
Published Date: May 30, 2024 12:29 pm IST

नोएडा। AC Blast In Noida: दिल्ली से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां भीषण गर्मी के बीच नोएडा की पॉश हाई-राइज सोसायटी में आग लगने से निवासियों में दहशत फैल गई है। दरअसल, नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसायटी में एक बहुमंजिला इमारत में AC विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई, जिससे कई फ्लैट आग की चपेट में आ गए। AC में विस्फोट के बाद पूरा फ्लैट आग की लपटों में घिर गया, जिससे सोसायटी में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई।

Read More: Bihar School Closed: गर्मी का सितम जारी, सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान को किया गया बंद, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

आगजनी की इस घटना से आसपास के फ्लैटों में रहने वाले लोगों ने अपने फ्लैट छोड़कर जमीन पर आ गए। आशंका जताई जा रही है कि कई और फ्लैट आग की चपेट में आ सकते हैं, जिस वजह से लोगों ने तुरंत आग लगने की सूचना दमकल विभाग को सूचना दी। वहीं दमकलकर्मी मौके पर पहुँचकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

Read More: Prajwal Revanna Returns: विमान से उतरते ही उठा लिया जाएगा सेक्स स्कैंडल का आरोपी प्रज्वल रेवन्ना.. आज देर रात 12 बजे बेंगलुरु में लैंड होगी फ्लाइट..

AC Blast In Noida: वहीं इस हादसे के बाद CFO प्रदीप कुमार ने बताया कि, “स्थानीय निवासियों द्वारा हमें आग लगने की सूचना मिली थी त्वरित कार्रवाई करते हुए हमने यहां 5 गाड़ियां भेजी थी। अग्निशमन प्रणाली के काम करने की वजह से हमारी गाड़ी पहुंचने से पहले ही आग को पूर्ण रूप से बुझा लिया गया था। स्प्लिट AC में ब्लास्ट होने की वजह से आग लगी थी। अच्छी बात ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। ”