नयी दिल्ली । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में यौन उत्पीड़न के ‘बढ़ते मामलों’ के खिलाफ रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। दक्षिणपंथी छात्र संगठन के सदस्यों ने साबरमती ढाबे के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और ‘‘यौन हमलावरों’’ का पुतला फूंका तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। एबीवीपी ने एक बयान में कहा, ‘‘जेएनयू परिसर में यौन उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसी दो घटनाओं ने विश्वविद्यालय परिसर को झकझोर कर रख दिया है।’’
Read More : हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, डेब्यू सीजन में बनी चैंपियन, राजस्थान रॉयल्स हारी
एबीवीपी ने दावा किया कि हाल के दिनों में एक वाम दल से संबद्ध छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) से जुड़े एक छात्र ने चंद्रभागा छात्रावास की छत पर एक छात्रा को प्रताड़ित किया।
Read More : आईपीएल जीतते ही पांड्या के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान…
एबीवीपी ने बयान में कहा, ‘‘ऐसी ही एक अन्य घटना में, स्कूल ऑफ लैंग्वेज लिटरेचर एंड कल्चर स्टडीज के एनएसयूआई से जुड़े एक छात्र को पूर्वोत्तर की छात्रा से छेड़खानी के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था।’’ छात्र संगठन ने कहा, ‘‘इन पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए एबीवीपी सड़कों से लेकर संसद तक लड़ेगी।’’
Men Dancing In Bra: युवक ने की हदें पार, बीच…
5 hours ago