Abhishek Manu Singhvi became Rajya Sabha candidate from Telangana: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और दिग्गज वकील अभिषेक मनु सिंघवी तेलंगाना से राज्यसभा पहुंचेंगे। उनके उम्मीदवारी का ऐलान खुद पार्टी प्रेजिडेंट मल्लिकार्जुन खरगे ने किया हैं। फ़िलहाल तेलंगाना में कांग्रेस सत्तारूढ़ हैं। ऐसे में वहां से खाली हुई सीट से उन्हें उच्च सदन भेजा जाएगा।
Abhishek Manu Singhvi became Rajya Sabha candidate from Telangana: केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने यहां के लिए राज्यसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक़ मतदान 3 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगा। चुनाव की अधिसूचना 14 अगस्त यानी आज जारी की जा रही हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है और जांच की तिथि 22 अगस्त है। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। मतदान के बाद 3 सितंबर को मतगणना होगी। चुनाव संपन्न होने की तिथि 6 सितंबर है। गौरतलब है कि केशव राव ने 4 जुलाई को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
Congress President Mallikarjun Kharge has approved the candidature of Abhishek Manu Singhvi as Congress candidate to contest the ensuing bye-election to Rajya Sabha from Telangana. pic.twitter.com/gj9EpkNENz
— ANI (@ANI) August 14, 2024
मोहाली इमारत ढही: बचाव अभियान जारी
2 hours ago