अमृतसर, एक जून (भाषा) पंजाब में अमृतसर के अजनाला में बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने आम आदमी पार्टी ( आप) के एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और इस घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हमलावर अजनाला के लखुवाल गांव में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
अजनाला थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बलबीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात जब कुछ लोग घर के बाहर बैठे थे उस दौरान यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि दो हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे।
उन्होंने बताया कि गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसकी पहचान बाद में दीपिंदर सिंह उर्फ दीपू के रूप में हुई। दीपू हाल ही में आप में शामिल हुआ था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए।
एसएचओ ने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान के लिए जांच जारी है।
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में पंजाब की 13 सीट के साथ ही चंडीगढ़ की एकमात्र सीट के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है।
भाषा
योगेश अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)