विजय नायर को जमानत मिलने पर आप ने कहा : सत्यमेव जयते |

विजय नायर को जमानत मिलने पर आप ने कहा : सत्यमेव जयते

विजय नायर को जमानत मिलने पर आप ने कहा : सत्यमेव जयते

:   Modified Date:  September 2, 2024 / 03:05 PM IST, Published Date : September 2, 2024/3:05 pm IST

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) दिल्ली आबकारी नीति ‘घोटाले’ से जुड़े धन शोधन के मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व संचार प्रभारी विजय नायर को जमानत दिये जाने के बाद पार्टी ने कहा कि ‘‘सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं।’’

समन्वय पीठ द्वारा उल्लेखित ‘जमानत नियम है, जेल अपवाद है’ के कानूनी सिद्धांत को मानते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि मुकदमे से पूर्व जेल में बंद करना सजा नहीं हो सकती।

न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की पीठ ने कहा कि नायर धन शोधन मामले में पिछले 22 महीने से जेल में हैं जहां अधिकतम सजा सात साल की है।

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सत्यमेव जयते, भाजपा की केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ षड़यंत्र रचा और पार्टी के अनेक नेताओं को जेल में डाला। लेकिन, मनीष सिसोदिया और विजय नायर को जमानत मिलने के बाद यह साबित हो जाता है कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं।’’

वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि नायर को बिना किसी सबूत के 23 महीने तक जेल में रखा गया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सत्यमेव जयते। भाजपा की मनगढ़ंत शराब घोटाले की कहानी का एक और गुब्बारा आज फूट गया। बिना सबूत, बिना कोई बरामदगी के विजय नायर को 23 महीने जेल में रखा। मकसद सिर्फ एक – अरविंद केजरीवाल को चुनावों में नहीं रोक सकते तो उनकी पूरी टीम को और उन्हें ईडी-सीबीआई से गिरफ्तार करवा कर जेल में रखो।’’

सिसोदिया ने कहा, ‘‘देर हो सकती है, लेकिन अंत में जीत तो सत्य की ही होती है।’’

भाषा

शफीक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)