दिल्ली विधानसभा: प्रवेश वर्मा द्वारा ‘भाई’ शब्द के इस्तेमाल पर आप ने जताया विरोध |

दिल्ली विधानसभा: प्रवेश वर्मा द्वारा ‘भाई’ शब्द के इस्तेमाल पर आप ने जताया विरोध

दिल्ली विधानसभा: प्रवेश वर्मा द्वारा ‘भाई’ शब्द के इस्तेमाल पर आप ने जताया विरोध

Edited By :  
Modified Date: March 27, 2025 / 08:30 PM IST
,
Published Date: March 27, 2025 8:30 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) दिल्ली विधानसभा में बृहस्पतिवार को ‘भाई’ शब्द के कारण सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच 13 मिनट तक तीखी नोकझोंक हुई जिससे सदन में व्यवधान उत्पन्न हो गया।

आप इस बात पर अड़ी रही कि इस शब्द का इस्तेमाल संभवतः नेता प्रतिपक्ष आतिशी के प्रति अनादर की भावना से किया गया था, पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने विपक्षी नेताओं से पूछा, ‘‘मैंने क्या कहा? ‘भाई’ कहना गलत कैसे है?’’

विधानसभा में हंगामे के बीच अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आप के तीन विधायकों को सदन से बाहर कर दिया।

हंगामा उस समय शुरू हुआ जब वर्मा प्रश्नकाल के दौरान तीर्थ यात्रा समिति से संबंधित एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

आप पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने तीर्थ यात्रा समिति के लिए 2024-25 के लिए 80 करोड़ रुपये मंजूर किए, लेकिन कुछ भी खर्च नहीं किया।

विपक्षी आप विधायकों ने इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी भी वर्मा के आरोप का जवाब देने के लिए खड़ी हुईं।

जैसे ही मंत्री ने अपना जवाब फिर से शुरू करने की कोशिश की, आतिशी और आप के अन्य विधायकों ने अपना जोरदार विरोध जारी रखा। अपना भाषण फिर से शुरू करने में कई बार असफल रहने पर वर्मा ने कहा, ‘कहां से लाए हो भाई?’’

आतिशी ने फिर से विरोध जताया और कहा कि वर्मा द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा ‘असंसदीय’ है। आप के अन्य विधायकों ने भी उनका साथ दिया और मंत्री पर अनादर करने का आरोप लगाया।

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने सिर्फ ‘भाई’ कहा। इसमें असंसदीय क्या है?’’

विधानसभा अध्यक्ष ने आप सदस्यों से पूछा कि अगर वर्मा ने सिर्फ ‘भाई’ कहा है तो इसमें आपत्तिजनक शब्द क्या है, ये आपत्तिजनक शब्द नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस मुद्दे को नहीं समझ पा रहा हूं।’’

जब विपक्षी विधायकों ने टिप्पणी का विरोध जारी रखा तो गुप्ता ने आप नेताओं विशेष रवि और कुलदीप कुमार को बाहर निकालने का आदेश दिया।

वर्मा ने अपनी टिप्पणी का मतलब समझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि उनका मतलब यह पूछना था कि ‘आप इतने बुरे व्यवहार कहां से लाते हैं?’ वर्मा ने यह भी कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

आप विधायकों के साथ कुछ और बहस के बाद वर्मा ने कहा, ‘‘आतिशी जी मेरी बहन हैं, भाई नहीं।’’ इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही सामान्य हो गई।

भाषा यासिर संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)