Delhi IAS coaching centre: राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर पहुंची AAP सांसद स्वाति मालिवाल, छात्रों ने किया विरोध, कहा- Swati Go Back!

Swati Maliwal reached coaching centre: Swati Go Back | राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर पहुंची AAP सांसद स्वाति मालिवाल, छात्रों ने किया विरोध

  •  
  • Publish Date - July 28, 2024 / 10:53 AM IST,
    Updated On - July 28, 2024 / 10:53 AM IST

Swati Maliwal reached Rajendra Nagar coaching centre: नई दिल्ली। पुराने राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने के कारण कल तीन छात्रों की मौत हो गई। इस घटना के बाद AAP सांसद स्वाति मालिवाल घटनास्थल पर पहुंचीं। लेकिन छात्रों ने उनका विरोध किया और कहा कि हम आपको राजनीति नहीं करने देंगे। छात्रों का आरोप है कि स्वाति मालिवाल इस दुखद घटना का राजनीतिकरण कर रही हैं। वे सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ऐसे हादसे दोबारा न हों।

Read more: Jashpur News: SDM की बड़ी कार्रवाई! CM की बैठक में नदारद रहे दो अधिकारियों को थमाया नोटिस… 

इस बीच, दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी कमिश्नर को निर्देश दिया है कि दिल्ली भर में ऐसे सभी कोचिंग सेंटर, जो एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में हैं और बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं जो भवन नियमों का उल्लंघन करते हैं और मानदंडों के अनुसार नहीं हैं, उनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।

Read more: Dantewada News: अस्पताल में लाखों का खर्च.. फिर भी मोबाइल के फ़्लैश लाइट से काम कर रहे कर्मचारी, वार्डों में टपक रहा पानी 

Swati Maliwal reached Rajendra Nagar coaching centre: उन्होंने कहा कि इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार एमसीडी के किसी भी अधिकारी की पहचान करने के लिए तुरंत जांच की जाए। अगर कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सबसे कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एमसीडी की लापरवाही और भवन नियमों के उल्लंघन को उजागर करती है। छात्रों की मौत से पूरा शहर सदमे में है और न्याय की मांग कर रहा है।

 

 

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp