Parliament Session 2024: राज्यसभा में हंगामे पर AAP सांसद का बड़ा बयान, बोले- मेरा भाषण हुआ तो.. भाजपा चीखने-चिल्लाने लगी | AAP MP Sanjay Singh big statement on BJP

Parliament Session 2024: राज्यसभा में हंगामे पर AAP सांसद का बड़ा बयान, बोले- मेरा भाषण हुआ तो.. भाजपा चीखने-चिल्लाने लगी

AAP MP Sanjay Singh big statement on BJP: राज्यसभा में हंगामे पर AAP सांसद का बड़ा बयान, बोले जब मेरा भाषण हुआ भाजपा चीखने-चिल्लाने लगी

Edited By :  
Modified Date: July 3, 2024 / 03:33 PM IST
,
Published Date: July 3, 2024 3:33 pm IST

AAP MP Sanjay Singh big statement on BJP: नई दिल्ली। राज्यसभा में पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष ने खूब हंगामा किया। इसके बावजूद पीएम मोदी अपना भाषण देते रहे, जिसके बाद विपक्ष ने वॉकआउट कर लिया। वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में हंगामे को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। संजय सिंह ने कहा कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का भाषण हुआ। पूरी बीजेपी ने कई बार विरोध किया।

Read more: Opposition Walk Out: कांग्रेस नेता खरगे ने बताई सदन से विपक्ष के वॉकआउट की वजह, कहा- हम इसलिए बाहर आ गए क्योंकि… 

वहीं संजय सिंह ने आगे कहा कि मेरा भाषण हुआ बीजेपी चीखने-चिल्लाने लगी। विपक्ष के नेताओं को बार-बार रोका टोका गया, लेकिन आज प्रधानमंत्री के भाषण पर नेता प्रतिपक्ष को 1 मिनट भी बोलने नहीं दिया गया। भाजपा संसद पर कब्जा करके संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। अपनी मनमानी से सदन चला रही है।

 

मल्लिकार्जुन खरगे को अनुमति नहीं मिलने पर भड़का विपक्ष

AAP MP Sanjay Singh big statement on BJP: गौरतलब है कि राज्यसभा में बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बीच में ही कांग्रेस सहित विपक्ष सदन से बहिर्गमन कर गया। प्रधानमंत्री जब चर्चा का जवाब दे रहे थे तो पहले विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति जगदीप धनखड़ से कुछ कहने की अनुमति मांगी।

Read more: Parliament Session 2024: पीएम मोदी के भाषण के बीच विपक्ष ने किया वॉकआउट, सभापति बोले- संविधान का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता… 

आसन की ओर से यह अनुमति नहीं दिये जाने पर विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे। उनकी नारेबाजी के बीच भी जब प्रधानमंत्री ने अपना भाषण जारी रखा तब खरगे सहित कांग्रेस और विपक्ष के सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers