AAP MP Sanjay Singh big statement on BJP: नई दिल्ली। राज्यसभा में पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष ने खूब हंगामा किया। इसके बावजूद पीएम मोदी अपना भाषण देते रहे, जिसके बाद विपक्ष ने वॉकआउट कर लिया। वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में हंगामे को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। संजय सिंह ने कहा कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का भाषण हुआ। पूरी बीजेपी ने कई बार विरोध किया।
वहीं संजय सिंह ने आगे कहा कि मेरा भाषण हुआ बीजेपी चीखने-चिल्लाने लगी। विपक्ष के नेताओं को बार-बार रोका टोका गया, लेकिन आज प्रधानमंत्री के भाषण पर नेता प्रतिपक्ष को 1 मिनट भी बोलने नहीं दिया गया। भाजपा संसद पर कब्जा करके संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। अपनी मनमानी से सदन चला रही है।
राज्य सभा में LOP श्री @kharge जी का भाषण हुआ पूरी भाजपा ने कई बार विरोध किया. मेरा भाषण हुआ भाजपा चीखने चिल्लाने लगी, विपक्ष के नेताओं को बार बार रोका टोका गया लेकिन आज PM के भाषण पर LOP को 1 मिनट भी बोलने नही दिया गया, भाजपा संसद पर कब्जा करके संविधान की धज्जियां उड़ा रही है ।… pic.twitter.com/bkZJpGP18R
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 3, 2024
AAP MP Sanjay Singh big statement on BJP: गौरतलब है कि राज्यसभा में बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बीच में ही कांग्रेस सहित विपक्ष सदन से बहिर्गमन कर गया। प्रधानमंत्री जब चर्चा का जवाब दे रहे थे तो पहले विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति जगदीप धनखड़ से कुछ कहने की अनुमति मांगी।
आसन की ओर से यह अनुमति नहीं दिये जाने पर विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे। उनकी नारेबाजी के बीच भी जब प्रधानमंत्री ने अपना भाषण जारी रखा तब खरगे सहित कांग्रेस और विपक्ष के सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए।
NDA Meeting Today : जेपी नड्डा के घर NDA नेताओं…
52 mins agoRoad Accident News: बस की टक्कर से कार के उड़े…
2 hours ago