Case registered against MLA PC Sharma
नई दिल्लीः एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने खान के घर और उनके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान खान के सहयोगियों के यहां से 12 लाख रुपये और कारतूस के साथ एक बिना लाइसेंस वाला हथियार बरामद किया गया था। इसी के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
Read more : मासूम के दुष्कर्म के बाद अलर्ट मोड़ में परिवहन विभाग, स्कूल परिसरों में होगी बस और वेन की चैकिंग
एसीबी ने ‘आप’ के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके कारोबारी सहयोगियों के आवास सहित पांच स्थानों पर छापेमारी कर 24 लाख रुपये और दो पिस्टल सहित बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा कई सम्पत्तियों के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं और उनकी जांच की जा रही है। देर रात विधायक अमानतुल्लाह खान को एसीबी अधिकारियों ने करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
Read more : इंटरनेशनल क्रिकेटर्स से भरी इंडिगो फ्लाइट की इंजन में अचानक आई खराबी, बाल-बाल बचे प्लेयर्स
विधायक अमानतुल्ला खान को एसीबी ने गुरुवार को नोटिस जारी कर शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। विधायक के खिलाफ एसीबी ने वर्ष 2020 में साजिश रच कर भ्रष्टाचार सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था जिसकी जांच एसीबी कर रही थी। उन पर आरोप है कि अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के पद रहते हुए उन्होंने पद का दुरुपयोग करते हुए अस्थाई रूप से अनेक लोगों को गलत तरीके से रखा था।