तिहाड़ से रिहा हुए आप नेता सत्येंद्र जैन, आप कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत |

तिहाड़ से रिहा हुए आप नेता सत्येंद्र जैन, आप कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

तिहाड़ से रिहा हुए आप नेता सत्येंद्र जैन, आप कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

:   Modified Date:  October 18, 2024 / 08:35 PM IST, Published Date : October 18, 2024/8:35 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को धन शोधन के एक मामले में शहर की एक अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के कुछ घंटे बाद शुक्रवार रात को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और मनीष सिसोदिया तथा संजय सिंह समेत आप के वरिष्ठ नेताओं ने जैन का तिहाड़ के बाहर स्वागत किया जो करीब दो साल तक जेल में रहने के बाद बाहर आए।

सिसोदिया ने तिहाड़ से रिहा हुए जैन को गले लगाया।

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की रिहाई का जश्न मनाने के लिए सैकड़ों आप कार्यकर्ता तिहाड़ जेल के बाहर जमा हुए।

जैन को 30 मई, 2022 को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित तौर पर उनसे जुड़ी चार कंपनियों के माध्यम से धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार किया था।

इससे पहले आज दिन में, यहां राउज एवेन्यू अदालत ने जैन को ‘मुकदमे में देरी’ और उनकी ‘लंबी कैद’ का हवाला देते हुए जमानत दे दी।

आम आदमी पार्टी ने अदालत के फैसले की सराहना करते हुए इसे सत्य की जीत और भाजपा की एक और ‘साजिश’ की हार बताया।

ईडी का मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2017 में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जैन के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी पर आधारित है।

भाषा वैभव माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)