आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी के लिए ‘आप’ ने भाजपा कार्यालय के पास किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग की |

आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी के लिए ‘आप’ ने भाजपा कार्यालय के पास किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग की

आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी के लिए ‘आप’ ने भाजपा कार्यालय के पास किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग की

Edited By :  
Modified Date: December 18, 2024 / 10:28 PM IST
,
Published Date: December 18, 2024 10:28 pm IST

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बी.आर.आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में नयी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय के पास बुधवार को प्रदर्शन किया।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इससे दलित समुदाय के करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने शाह के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ की मांग की।

केजरीवाल ने कहा कि फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ‘आप’ दिल्ली में घर-घर जाकर लोगों को भाजपा नेता द्वारा आंबेडकर का ‘‘अपमान’’ किए जाने के बारे में बताएगी।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह से शाह का बचाव किया है उससे ऐसा लगता है कि संसद में उन्होंने जो कहा वह भाजपा की ‘‘पहले से रची हुई साजिश का हिस्सा था।’’

केजरीवाल ने दावा किया, ‘‘शाह के बयान से आंबेडकर का ‘‘गंभीर अपमान’’ हुआ है। उन्होंने आंबेडकर का एक तरह से मजाक उड़ाया है।’’

उन्होंने कहा कि शाह की टिप्पणी से देश के करोड़ों दलितों, पिछड़ों और गरीब लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री की टिप्पणी से आंबेडकर के करोड़ों अनुयायी भी आहत हुए हैं।

उन्होंने प्रदर्शन में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘शाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि लोगों का गुस्सा कम हो। हालांकि यह पूरी तरह से खत्म नहीं हो पाएगा।’’

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व ने अब स्पष्ट कर दिया है कि वह आंबेडकर के खिलाफ है।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के समर्थकों के लिए अब यह तय करने का समय आ गया है कि वे पार्टी के साथ हैं या आंबेडकर के साथ हैं?’’

‘आप’ के प्रदर्शन में मुख्यमंत्री आतिशी, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

‘आप’ के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने डीडीयू मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय की ओर मार्च करने की कोशिश की, लेकिन भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया।

राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह द्वारा आंबेडकर पर की गई टिप्पणियों के लिए विपक्षी दल उनकी आलोचना कर रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने उच्च सदन में शाह के भाषण के वीडियो का एक अंश ‘एक्स’ पर साझा किया था, जिसमें शाह ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा था, ‘‘अभी एक फैशन हो गया है-आंबेडकर, आंबेडकर…। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’’

भाषा

प्रीति नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)