‘मादक पदार्थ मुक्त बनेगा देश का ये राज्य, एक हफ्ते में 676 तस्करों को किया गया गिरफ्तार’

Malvinder Singh Kang : कंग ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने इस मुद्दे पर ‘सिर्फ राजनीति’ की और कभी भी इस समस्या को खत्म करने के लिए...

  •  
  • Publish Date - July 13, 2022 / 08:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब ईकाई के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने बुधवार को कहा कि राज्य की भगवंत मान नीत सरकार राज्य को मादक पदार्थ की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। कंग ने नशीले पदार्थों की समस्या के लिए पिछली सरकारों को जिम्मेदार बताया।

Malvinder Singh Kang : कंग ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने इस मुद्दे पर ‘सिर्फ राजनीति’ की और कभी भी इस समस्या को खत्म करने के लिए वास्तविक गंभीरता नहीं दिखाई। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “ पहले सिर्फ मादक पदार्थों के लती या नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों को ही गिरफ्तार करके उन्हें जेल में बंद किया जाता था।”

पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि आप सरकार ने बीते चार महीने में मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर राज्य में मादक पदार्थों की आमद पर लगाम कसने में कामयाबी हासिल की है। कंग ने कहा कि मादक पदार्थों के 676 तस्करों को एक हफ्ते में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ संबंधी एनडीपीएस कानून के तहत 559 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं और हर ज़िले में तलाश अभियान चलाया जा रहा है।

Read more : इस एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री की मौत, पापा को जगाने 7 साल का बेटा देता रहा आवाज 

उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ से प्रभावित इलाकों में घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान 5.57 किलोग्राम हेरोईन, 17 किलोग्राम अफीम, 25 किलोग्राम गांजा, 700 किलोग्राम पोस्त, 2.25 लाख नशीली गोलियां या कैप्सूल बरामद किए हैं। कंग ने कहा, “ हम पंजाब को मादक पदार्थ से मुक्त राज्य बनाने के अपने वादे को पूरा करेंगे।” उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक समूचे राज्य में मादक पदार्थ रोधी अभियान की खुद अगुवाई कर रहे हैं।

पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि मादक पदार्थों के व्यापार में शामिल घोषित अपराधियों की संपत्ति को जब्त करने के आदेश जारी किए गए हैं। कंग ने कहा कि पंजाब पुलिस की ओर से जानकारी देने के बाद ही गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 75 किलोग्राम हेराइन बरामद की गई थी। कंग ने उन थानेदारों (एसएचओ) के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी जिनके विरूद्ध पार्टी विधायकों ने कदाचार की शिकायतें की हैं।

Read more :  शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी से ये डिमांड करने लगा पति, नहीं हुआ पूरा तो उठाया ये खौफनाक कदम, जानें पूरा मामला