नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को अपराह्न तीन बजे निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिलकर पटपड़गंज से पार्टी उम्मीदवार अवध ओझा का ‘वोट ग्रेटर नोएडा से दिल्ली स्थानांतरित’ करने का मुद्दा उठाएगा।
केजरीवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक जरूरी मुद्दा है क्योंकि ओझा की उम्मीदवारी उनके वोट के दिल्ली में स्थानांतरित होने पर निर्भर है ताकि वह नामांकन पत्र दाखिल कर सकें।
आप प्रमुख ने दावा किया कि ओझा ने ग्रेटर नोएडा से दिल्ली में ‘वोट स्थानांतरित’ करने के लिए सात जनवरी को अपना फार्म आठ दाखिल किया था। सात जनवरी ‘वोट स्थानांतरित’ करने के लिए फॉर्म आठ जमा करने की अंतिम तिथि थी, लेकिन दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक आदेश के जरिए अंतिम तिथि को बदलकर छह जनवरी कर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘यह कानून के विरुद्ध है’’ और संदेह जताया कि इस कदम का उद्देश्य ओझा को चुनाव लड़ने से ‘‘जानबूझकर रोकना’’ है।
केजरीवाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग (ईसी) ने मिलने का कोई समय नहीं दिया है, लेकिन पार्टी प्रतिनिधिमंडल वहां जाएगा और मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ बैठक के लिए इंतजार करेगा क्योंकि मामला जरूरी है।
उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के पते पर किए गए मतदाता पंजीकरण के कई आवेदनों का मुद्दा भी उठाएगा।
आप सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा के साथ प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब में उनके समकक्ष भगवंत मान शामिल हैं।
भाषा सुरभि नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)