नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को आरोप लगाया कि नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल की कार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने हमला किया। वहीं, वर्मा ने पलटवार करते हुए आप प्रमुख केजरीवाल पर अपने वाहन से तीन लोगों को टक्कर मारने का आरोप लगाया।
वर्मा ने दावा किया कि तीनों पीड़ितों के पैर में चोटें आई हैं। भाजपा नेता ने कहा कि वह केजरीवाल के खिलाफ ‘‘हत्या के प्रयास’’ का मामला दर्ज कराएंगे।
इस घटना को लेकर पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली में सत्तारूढ़ आप और भाजपा के बीच राजनीतिक वाकयुद्ध शुरू हो गया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए आप ने दावा किया कि केजरीवाल के वाहन पर एक पत्थर गिरता हुआ देखा जा सकता है। आप ने भाजपा नेता वर्मा पर अपने ‘‘गुंडों’’ से केजरीवाल पर हमला करवाने का आरोप लगाया।
हालांकि, पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि केजरीवाल की कार पर किसी ने पथराव नहीं किया, बल्कि कुछ लोग आप प्रमुख को काले झंडे दिखाने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें तुरंत वहां से हटा दिया गया।
अधिकारी ने कहा कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि वे घटना के बारे में अधिक जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।
विधानसभा चुनाव में नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से केजरीवाल के खिलाफ वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं।
बाद में एक संवाददाता सम्मेलन में आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि वर्मा ‘‘हताश’’ हैं। कक्कड़ ने दावा किया कि ‘‘हालांकि उन्होंने (वर्मा) नयी दिल्ली में पैसे और सोने की चेन बांटी, लेकिन निर्वाचन क्षेत्र के लोग केजरीवाल का समर्थन कर रहे हैं।’’
कक्कड़ ने कहा कि निर्वाचन आयोग और दिल्ली पुलिस को घटना का स्वत: संज्ञान लेना चाहिए और वर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए ‘‘निष्पक्ष जांच’’ करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘केजरीवाल पर हमला बेहद निंदनीय है। भाजपा नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव नहीं होने देना चाहती है।’’
आप प्रवक्ता ने दिल्ली पुलिस से मांग की कि वह वर्मा और उनके ‘‘गुंडों’’ को हिरासत में लेकर उनसे घटना के बारे में पूछताछ करे।
केजरीवाल पर पलटवार करते हुए वर्मा ने कहा कि आप प्रमुख की कार ने तीन युवकों को टक्कर मारी जो उनसे नौकरी को लेकर सवाल कर रहे थे। वर्मा ने कहा कि वह ‘‘हत्या के प्रयास’’ की पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे। पत्रकारों से बातचीत में वर्मा ने एक युवक का क्षतिग्रस्त फोन दिखाते हुए दावा किया कि उसे केजरीवाल की गाड़ी ने टक्कर मारी।
उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान विशाल, अभिषेक और रोहित के रूप में हुई है। भाजपा नेता ने बताया कि केजरीवाल शाम करीब चार बजे गोल मार्केट स्थित लाल बहादुर शास्त्री सदन के पास घर-घर जाकर प्रचार करने गए थे।
वर्मा ने आरोप लगाया कि जब विशाल, अभिषेक और रोहित सहित कुछ स्थानीय युवकों ने केजरीवाल से सवाल पूछे और नौकरी के लिए उनसे मिलने की कोशिश की तो पंजाब के पुलिसकर्मियों ने उनकी पिटाई कर दी।
वर्मा ने कहा, ‘‘तीनों युवकों को केजरीवाल की गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिसमें वह बैठे थे। तीनों ने दावा किया कि वे गाड़ी के सामने आ गए और ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए, लेकिन केजरीवाल के इशारे पर गाड़ी आगे बढ़ा दी।’’
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने घटना के कई वीडियो बनाए हैं, जिनमें वाहन से तीनों युवकों को ‘‘टक्कर’’ मारते हुए देखा गया है। वर्मा ने पूछा, ‘‘क्या केजरीवाल स्थानीय युवकों को मारने और वाहन से कुचलने की कोशिश करेंगे, जब वे उनसे अपनी नौकरी के बारे में पूछेंगे।’’
आप द्वारा लगाए गए पथराव के आरोपों पर उन्होंने कहा कि तीनों युवकों में से किसी को भी पथराव करते नहीं देखा गया।
इस घटनाक्रम पर नयी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि वह इस तरह की सभी हिंसा के खिलाफ हैं। उन्होंने सवाल किया कि दिल्ली में किस तरह की राजनीति हो रही है।
इस बीच आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने इस घटना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। सिसोदिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अगर आपमें (भाजपा) में अरविंद केजरीवाल के काम के खिलाफ लड़ने की हिम्मत नहीं है, तो आपने अपने गुंडों को उन पर हमला करने के लिए भेज दिया। भाजपा जो कर रही है, उससे ज्यादा ओछी और निम्न स्तर की राजनीति कोई नहीं हो सकती। भाजपा को यह समझ लेना चाहिए कि जनता आपको इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।’’
भाषा आशीष अमित
अमित
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)