Today Live News and Updates 20th Feb 2024: सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि AAP उम्मीदवार को चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर पद के लिए वैध रूप से निर्वाचित उम्मीदवार घोषित किया जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि AAP उम्मीदवार को चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर पद के लिए वैध रूप से निर्वाचित उम्मीदवार घोषित किया जाए। pic.twitter.com/02CUrGK7UX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2024
Today Live News and Updates 20th Feb 2024: भोपाल। पीसीसी में चल रही बैठक खत्म हो गई है। बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर बैठक चल रही थी। बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार औऱ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत सभी नेता विधानसभा की ओर रवाना हुए हैं। वहीं, बैठक के बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान सामने आया, जिसमें छिंदवाड़ा के विधायकों के बैठक में न आने पर उन्होंने कहा, कि छिंदवाड़ा के विधायकों की दुनिया अलग है। पहले भी बैठक में नहीं आते थे, जब कमलनाथ अध्यक्ष थे तब भी छिंदवाड़ा के विधायक बैठक में नहीं आते थे, उनकी तो दुनिया ही अलग है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश वितरित किए। पीएम ने आज करीब 1500 नई सरकारी भर्तियों को नियुक्ति आदेश बांटे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में ‘विकसित भारत विकसित जम्मू’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की।
#WATCH | PM Narendra Modi arrives at the Maulana Azad Stadium in Jammu
PM will inaugurate, dedicate to the nation and lay the foundation stone of multiple development projects worth over Rs 30,500 crore. pic.twitter.com/rRF6ggcZkO
— ANI (@ANI) February 20, 2024
दुर्ग: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी यानी आज मंगलवार को IIT भिलाई का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कई मंत्री और बड़े नेता मौजूद रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन डिपार्टमेंट भारत सरकार के सचिव संजय कुमार ने 15 फरवरी को आईआईटी भिलाई को इस संबंध में पत्र जारी किया था, जिसके बाद आज का दिन लोकार्पण के लिए तय किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आईआईटी भिलाई का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसके लिए भिलाई आईआईटी कैंपस में बड़े कार्यक्रम की तैयारी पूरी की जा चुकी है। यहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मौजूद रहेंगे।