नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार को आरोप लगाया कि बीते एक दशक के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुशासन ने दिल्ली के विकास को रोक दिया।
उन्होंने शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सतीश लूथरा के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि दिल्लीवासी आज भी शीला दीक्षित के विकास को याद करते है और ऐसे में वे कांग्रेस को फिर मौका देने जा रहे हैं।
हुड्डा ने कहा, ‘इस बार, दिल्ली के लोग शीला दीक्षित के प्रगतिशील कार्यकाल को याद कर रहे हैं और कांग्रेस को एकमात्र विकल्प के रूप में देख रहे हैं।’
उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकाल की आलोचना करते हुए कहा कि आप सरकार ने दिल्ली के विकास को पूरी तरह से पटरी से उतार दिया है।
हुड्डा ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भाजपा के 100 दिनों के शासन में किसानों को कोई राहत नहीं मिली, महिलाओं को एलपीजी सिलेंडर पर कोई सब्सिडी नहीं मिली और मजदूरों को किसी भी सहायता से वंचित रखा गया।’
उन्होंने दावा किया कि दिल्ली आप के झूठे वादों और भाजपा की विफलताओं से पीड़ित है।
भाषा हक दिलीप
दिलीप
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)