नई दिल्ली : Delhi Politics News : आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा भाजपा पर AAP पार्षद का अपहरण करने का आरोप लगाया है। पार्षद रामचंद्र ने दावा किया है कि चार-पांच लोग उनके घर आए और उन्हें बुलाया। उसके बाद वे लोग भाजपा कार्यालय ले गए। वहां ले जाकर उन्होंने कहा कि इस तरह से करोगे तो ठीक नहीं होगा। ईडी-सीबीआई को जानते हो। उन्होंने मुझे इस तरह से धमकी की। कहा कि आपके लिए ठीक नहीं होगा।
वार्ड संख्या-28 के पार्षद रामचंद्र उन पांच सदस्यों में से एक थे जो गत रविवार को भाजपा में शामिल हो गए थे। हालांकि, कुछ ही दिन बाद वह आप में लौट आए। उन्होंने दावा किया था कि उनके सपने में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आए थे, जिसके बाद उनका मन बदल गया। बाद में एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें भाजपा मुख्यालय ले गए थे।
Delhi Politics News : रामचंद्र ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘वहां उन्होंने मुझे धमकी दी कि मुझे ईडी तथा सीबीआई द्वारा फंसा दिया जाएगा। मेरे बेटे आकाश ने पुलिस हेल्पलाइन पर फोन किया जबकि पार्टी के हमारे वरिष्ठ नेताओं ने पुलिस आयुक्त को फोन किया। जब उन्हें (भाजपा) इस बारे में पता चला तो उन्होंने मुझे वापस घर भेज दिया।’’
उन्होंने आप द्वारा साझा की गई वीडियो में कहा, ‘‘मैं भाजपा को बताना चाहता हूं कि मुझे ईडी और सीबीआई से डर नहीं लगता। मैंने कुछ गलत नहीं किया है। मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक सिपाही हूं।’’ वहीं, आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने रविवार को रामचंद्र के बेटे आकाश का एक वीडियो एक्स पर साझा किया, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसके पिता को अगवा कर लिया गया है।
वीडियो में आकाश ने कहा कि मेरे पिता को भाजपा के एक पूर्व पार्षद का फोन आया। फोन पर कहा गया कि हम आपसे मिलने के लिए आपके घर के बाहर खड़े हैं। मेरे पिता अपने कार्यालय से नीचे उतरे। हमें जानकारी मिली है कि चार-पांच लोगों ने मेरे पिता को धमकी दी कि उन्हें ईडी-सीबीआई फंसा देगी और वे उन्हें ले गए। हम उनकी तलाश कर रहे हैं। संजय सिंह के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भी आकाश द्वारा लगाए आरोपों को दोहराया।
यह भी पढ़ें : Bengali Movies on OTT: अकेले में देखें ये पांच बंगाली फिल्में, इंटीमेट सीन की है भरमार
Delhi Politics News : आप के विधायक और दिल्ली नगर निगम के प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भाजपा पर दिल्ली में कानून एवं व्यवस्था का मखौल उड़ाने का आरोप लगाया। पाठक ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी के पार्षद रामचंद्र जी को भाजपा के पार्षद ने…. अपने गुंडों के साथ अगवा कर लिया और रामचंद्र जी को कहां लेकर गए हैं, यह किसी को पता नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पूरी भारतीय जनता पार्टी को यह चेतावनी देते हैं कि अगर अगले एक से डेढ़ घंटे में रामचंद्र को उनके घर नहीं पहुंचाया गया तो हम ऐसा हंगामा करेंगे कि पूरी भाजपा हिल जाएगी।’’
इस पर पलटवार करते हुए भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मनीष सिसोदिया और आप के एमसीडी प्रभारी पर झूठ बोलने और सनसनी पैदा करने का आरोप लगाया। कपूर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पार्षद रामचंद्र आपकी पार्टी में हैं या नहीं, हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यह तो तय है कि जब आप अफवाह फैला रहे हैं तो वह अपने घर पर बैठे हैं।’’
Delhi Politics News : भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा पर AAP पार्षद रामचंद्र के अपहरण को लेकर लगाए आरोप पर कहा कि, “ऐसा तो संभव लगता ही नहीं है, लेकिन अगर ऐसी बात है तो वे अपनी शिकायत दर्ज कराएं, हम निश्चित रूप से इसकी जांच कराएंगे और अगर कोई दोषी हुआ तो निश्चित रूप से उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। आम आदमी पार्टी की एक आदत हो गई है कि, वे आरोप लगाकर भाग जाते हैं। आम आदमी पार्टी के लोग इस समय दिल्ली की जनता की नजरों में नीचे आ गए हैं, ऐसे में वे परेशान हैं और इसलिए वे तरह-तरह की सनसनी पैदा करना चाहते हैं।”
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा पर AAP पार्षद रामचंद्र के अपहरण को लेकर लगाए आरोप पर कहा, “ऐसा तो संभव लगता ही नहीं है लेकिन अगर ऐसी बात है तो वे अपनी शिकायत दर्ज कराएं, हम निश्चित रूप से इसकी जांच कराएंगे और अगर कोई दोषी हुआ तो निश्चित रूप… pic.twitter.com/hxHrjjg7ZX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
पंजाब: नगर निकाय चुनाव के तहत अपराह्न एक बजे तक…
56 mins agoशाह के इस्तीफे की मांग को लेकर मुहिम तेज करेगी…
57 mins ago