बिकिनी वाली फोटो शेयर कर आमिर खान की बेटी आयरा फिर आई सुर्खियों में, बोलीं- यहां और भी हैं फोटोज... |

बिकिनी वाली फोटो शेयर कर आमिर खान की बेटी आयरा फिर आई सुर्खियों में, बोलीं- यहां और भी हैं फोटोज…

Ayra shares bikini photo : आयरा को बिकिनी में देखकर कई लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था।

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 09:40 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 9:40 am IST

नई दिल्ली। Ayra shares bikini photo  : आमिर खान की बेटी आयरा खान इन दिनों सोशल मीडिया में छाई हुई हैं। खासकर 25वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों लेकर आयरा खान सुर्खियों है। आयरा को बिकिनी में देखकर कई लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था। इसके बाद अब आमिर की बेटी ने सभी ट्रोलर को करारा जवाब दिया है।

यह भी पढ़ें:  मिलेगी गर्मी से राहत! इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी और बारिश की संभावना

Ayra shares bikini photo :  आयरा ने अपनी बिकनी वाली अनसीन फोटो शेयर कर जवाब दिया है। सबसे खास बात यह है कि बिकिनी फोटोज पर ट्रोल होने के बाद भी आयरा ने बिकिनी में ही अपनी कुछ और तस्वीरें शेयर कर बड़ी बात कही हैं।

तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में आयरा ने लिखा कि अगर सभी लोग मेरे लास्ट बर्थडे फोटो डंप को हेट और ट्रोल कर चुके हैं तो यहां कुछ और फोटोज हैं।

यह भी पढ़ें: कीव के बाद अब खारकीव में जंग हारा रूस ! पुतिन के सैनिकों की वापसी, यूक्रेनी सेना ने किया ऐलान

आयरा ने जिस अंदाज में अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है, उससे कई लोग इंप्रेस नजर आ रहे हैं। कमेंट सेक्शन में आयरा की तस्वीरों की तारीफों के पुल बांध रहे है और आयरा के जवाब की तारीफ कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

यह भी पढ़ें:  एक बार फिर कोरोना संक्रमित हुए खिलाड़ी कुमार, नहीं बन पाएंगे मशहूर ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ का हिस्सा

Ayra shares bikini photo : एक फोटो में आयरा खान और फातिमा सना शेख पूल में मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। आयरा फातिमा सना श के गाल पर किस कर रही हैं, जबकि एक्ट्रेस सेल्फी ले रही हैं। एक दूसरे संग दोनों का बॉन्ड देखने लायक है।

यह भी पढ़ें: CGBSE Board Result : फेल हुए 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर, इस तारीख से पहले करवा लें ये काम नहीं तो..

 
Flowers