आमिर और करीना 'रेड सी फिल्म फेस्टिवल' में लेंगे हिस्सा |

आमिर और करीना ‘रेड सी फिल्म फेस्टिवल’ में लेंगे हिस्सा

आमिर और करीना 'रेड सी फिल्म फेस्टिवल' में लेंगे हिस्सा

Edited By :  
Modified Date: December 2, 2024 / 03:19 PM IST
Published Date: December 2, 2024 3:19 pm IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और अभिनेत्री करीना कपूर खान पांच दिसंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में शुरू होने वाले ‘रेड सी फिल्म फेस्टिवल-2024’ में शामिल होंगे।

‘रेड सी फिल्म फेस्टिवल’ की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक दोनों ही कलाकार समारोह के चौथे संस्करण में ‘इन-कन्वरसेशन’ खंड के माध्यम से शामिल होंगे।

आमिर का सत्र पांच दिसंबर को होगा, जबकि करीना छह दिसंबर को बातचीत शृंखला के लिए समारोह में मौजूद रहेंगी।

‘रेड सी फिल्म फेस्टिवल’ के आधिकारिक ‘एक्स’ पेज के मुताबिक, ‘‘ ‘लगान’, ‘3 ईडियट्स’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए प्रशंसा पाने वाले आमिर खान ने अपनी फिल्मों की अनूठी कहानियों और काम के प्रति समर्पण के साथ भारतीय सिनेमा को फिर से परिभाषित किया है।’’

‘रेड सी फिल्म फेस्टिवल’ के आयोजकों ने करीना को वर्ष 2000 से हिंदी सिनेमा की सफल अग्रणी अभिनेत्री बताया, जो रोमांटिक कॉमेडी से लेकर अपराध ड्रामा तक विभिन्न प्रकार की फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं।

‘रेड सी फिल्म फेस्टिवल’ पांच से 14 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।

भाषा रवि कांत रवि कांत वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)