AAP Manifesto For Delhi Election 2025 : आम आदमी पार्टी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, जनता के लिए की ये बड़ी घोषणाएं

AAP Manifesto For Delhi Election 2025 : आम आदमी पार्टी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, जनता के लिए की ये बड़ी घोषणाएं |

  •  
  • Publish Date - January 27, 2025 / 12:29 PM IST,
    Updated On - January 27, 2025 / 12:41 PM IST

नई दिल्ली। AAP Manifesto For Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा को लेकर तैयारियां तेज हैं। नेता जमकर प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है तो वहीं आम आदमी पार्टी ने भी आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना घोषणा पत्र जारी किया है। साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद थे। चुनावी दंगल के बीच आम आदमी पार्टी जनता को 15 गारंटी जारी की है।

read more : CM Dr. Mohan Yadav Visit Japan : मध्यप्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं.. जापान दौरे से पहले सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान, जानें क्या कहा 

आप का घोषणा पत्र

आम आदमी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “आज हम 15 ‘केजरीवाल की गारंटियों’ की घोषणा कर रहे हैं, जिन्हें अगले 5 सालों में पूरा किया जाएगा। पहली गारंटी रोजगार की है। दूसरी गारंटी – हर महिला को 2100 रुपये प्रति माह की महिला सम्मान योजना। तीसरी – चिकित्सा उपचार के लिए संजीवनी योजना। चौथी गारंटी के तहत हम पानी की खपत के सही बिल सुनिश्चित करेंगे। सत्ता में आने के बाद पुराने पानी के बिल माफ किए जाएंगे…मैं मानता हूं कि हम यमुना को साफ नहीं कर पाए…अगले पांच सालों में हम यमुना नदी की सफाई, घरों में 24 घंटे पानी और दिल्ली की सड़कों को यूरोपीय मानक का बनाना सुनिश्चित करेंगे। छठी गारंटी अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत है, जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ने के इच्छुक दलित छात्रों की शिक्षा, यात्रा और रहने की लागत को कवर करेगी। सातवीं गारंटी – दिल्ली में स्कूल/कॉलेज के छात्रों के लिए बस में मुफ्त यात्रा और दिल्ली मेट्रो में 50% छूट…हम 2500 रुपये की मानदेय राशि देंगे। मंदिर और गुरुद्वारा पुजारियों को 18,000 रुपये प्रति माह…”

AAP की गारंटी जारी

पहली गारंटी रोजगार की गारंटी है हमने रोजगार में बहुत काम किया है मगर हम चाहते हैं कि दिल्ली में एक भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं होना चाहिए। हम इसके लिए पूरा प्लान बना रहे हैं कि किस तरह से दिल्ली के एक-एक युवा को रोजगार दिया जाए।
दूसरी गारंटी है महिला सम्मान योजना। सरकार बनने पर सबसे पहले महिला सम्मान योजना लागू की जाएगी जिससे मैं प्रति महिला को प्रति माह2100 सम्मान राशि के रूप में दिए जाएंगे।
तीसरी संजीवनी योजना की गारंटी है। संजीवनी योजना के तहत प्रत्येक बुजुर्ग का दिल्ली सरकार इलाज करावेगी सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी बुजुर्गों का इलाज मुफ्त में कराया जाएगा
चौथी गारंटी है पानी के गलत बिल को माफ किया जाना। हमारी सरकार बनने पर पानी के आए गलत बिलों को माफ किया जाएगा।
पांचवी गारंटी है हर घर में 24 घंटे पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
हमारी गारंटी थी कि यमुना को साफ किया जाएगा
अगली गारंटी थी दिल्ली की सड़कों को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। आज मैं सबके सामने कुबूल कर रहा हूं कि इन तीन गारंटी पर हम लोग काम नहीं कर पाए, जिसमें हर घर में 24 घंटे पानी देने की बात है यमुना को साफ करने की बात है और दिल्ली की सड़कों को विश्व स्तरीय बनाने की बात है मगर इन योजनाओं पर इसलिए काम नहीं हो सका पहले जैसे ही हमारे सरकार बनी सबसे पहले कोरोना महामारी आ गई ढाई साल तक कोरोना रहा उसके बाद में इन्होंने हमारे मंत्रियों को जेल में डालना शुरू कर दिया हमें जेल में डाल दिया सब काम खत्म हो गए।

AAP के घोषणापत्र पर बीजेपी का निशाना

AAP का घोषणापत्र जारी होने पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “… हमने AAP का घोषणापत्र जारी कर दिया है… यह उनका दलित विरोधी चेहरा और बाबा साहेब अंबेडकर विरोधी चेहरा उजागर करता है… मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वे आज पार्टी का घोषणापत्र जारी करने से पहले पंजाब जाएं और डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जी की मूर्ति के सामने माफी मांगे…”

1. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव 2025 के लिए क्या गारंटियां दी हैं?

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 15 गारंटियों की घोषणा की है, जिनमें रोजगार, महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना, पानी के बिल माफी, यमुना नदी की सफाई, अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना, मुफ्त यात्रा और पुजारियों को मानदेय जैसी प्रमुख गारंटियां शामिल हैं।

2. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में कौन सी मुख्य गारंटी दी है?

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में 15 गारंटियों का एलान किया है। इनमें प्रमुख गारंटियां हैं: रोजगार, महिलाओं के लिए 2100 रुपये प्रतिमाह की सम्मान योजना, 24 घंटे पानी की आपूर्ति, यमुना नदी की सफाई, और स्कूल/कॉलेज के छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा और मेट्रो में 50% छूट।

3. भाजपा ने आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र पर क्या प्रतिक्रिया दी?

भा.ज.पा. के सांसद संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र को दलित विरोधी और बाबा साहेब अंबेडकर के विरोधी बताते हुए अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी कि वह पंजाब जाकर डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति के सामने माफी मांगें।

4. दिल्ली चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी के अलावा और कौन से दल चुनाव लड़ रहे हैं?

दिल्ली चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रमुख दल हैं। इसके अलावा अन्य छोटे दल और निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हो सकते हैं।

5. दिल्ली विधानसभा चुनाव कब होने हैं?

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन यह आगामी वर्ष में होने की संभावना है। आमतौर पर, दिल्ली विधानसभा चुनाव हर 5 साल में होते हैं, और अगला चुनाव 2025 में होने की संभावना है।