Aam Aadmi Party Chandigarh councillors join BJP
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के तीन पार्षद रविवार शाम राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होने वाले आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के तीन पार्षद पुनम देवी, नेहा मुसावत और गुरचरण काला नाम शामिल हैं। सभी ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में पार्टी प्रवेश किया। तावड़े ने बताया कि चंडीगढ़ के पार्षद आप में उनके साथ हो रहे व्यवहार से नाखुश थे लिहाजा अब वे भाजपा में आ गए हैं।
विनोद तावड़े ने एएनआई से कहा, “चंडीगढ़ के पार्षद पुनम देवी, नेहा मुसावत और गुरुचरण काला आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वे उनके साथ अपनी पार्टी के व्यवहार से नाखुश हैं। बीजेपी उनका सम्मान करेगी और वे चंडीगढ़ के विकास में मदद करेंगे।” बीजेपी में शामिल हुईं मुसावत ने आरोप लगाया कि आप पार्टी ने हमसे झूठे वादे किए। मुसावत ने कहा, ”आज पीएम मोदी के काम से प्रेरित होकर मैं बीजेपी में शामिल हुई हूं।” इस बीच, बीजेपी में शामिल हुईं पुनम देवी ने कहा कि वह पीएम मोदी के काम से प्रेरित होकर बीजेपी में शामिल हुईं हैं। देवी ने कहा, ”मैं पीएम मोदी के काम से प्रेरित होकर बीजेपी में शामिल हुई। मैंने आप छोड़ दी है क्योंकि वह एक फर्जी पार्टी है।”
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे