Aaj Kaha Money Invest Kare शेयर बाजार में पैसा Invest करने वालों को PM का सुझाव.. बताया यहाँ करें निवेश होगा बड़ा फायदा

शेयर बाजार में पैसा Invest करने वालों को PM का सुझाव.. बताया यहाँ करें निवेश होगा बड़ा फायदा

Edited By :  
Modified Date: August 10, 2023 / 09:23 PM IST
,
Published Date: August 10, 2023 9:23 pm IST

नई दिल्ली: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर धारकों को फायदे का टिप्स दिया है। पीएम ने एलआईसी के मेगा आईपीओ और लिस्टिंग के बारे में बोलते हुए मोदी ने कहा, (Aaj Kaha Money Invest Kare) ‘उन्होंने एलआईसी के बारे में कई बातें कही कि गरीबों का पैसा डूब जाएगा लेकिन आज एलआईसी मजबूत हो रही है.’

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “शेयर मार्केट वाले लोगो के लिए ये मंत्र है कि जिस भी सरकारी कंपनी को ये गाली दें उसपर तुरंत दांव लगा दो अच्छा ही होने वाला है.”

लोकसभा में PM मोदी का विपक्ष को करारा जवाब, अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में चुन-चुन कर किया हमला 

कांग्रेस लूट की दुकान

पीएम ने परोक्ष तौर अपर राहुल गाँधी पर निशाना साधा और कहा मैं कांग्रेस की परेशानी समझ सकता हूं। वर्षों से वे बार-बार एक असफल उत्पाद लॉन्च करते रहे हैं। हर बार लॉन्चिंग फेल हो जाती है। नतीजा यह है कि मतदाताओं के प्रति उनकी नफरत चरम पर पहुंच गयी है। लॉन्चिंग विफल हो जाती है और वे मतदाताओं के प्रति घृणा रखते हैं। लेकिन पीआर वाले मोहब्बत की दुकान का प्रचार करते हैं। इसीलिए देश की जनता कह रही है, ये है लूट की दुकान, झूठ का बाजार।

दिलाएंगे दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा

मणिपुर पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा मणिपुर में अदालत का फैसला आया अब उसके पक्ष-विपक्ष में जो परिस्थितियां बनीं उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ। महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए और यह अपराध अक्षम है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिश कर रही है। जिस तरह से प्रयास चल रहे हैं, करीबी भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा।

मैं मणिपुर के लोगों, माता, भाइयों, बहनों से कहना चाहुंगा कि देश आपके साथ है। यह सदन आपके साथ है। हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे। मणिपुर विकास की राह पर आगे बढ़ेगा।

नम्रता मल्ला ने फिर बढ़ाया इंटरनेट का पारा, जमकर हिलाई कमरिया, वीडियो देख फटी रह जाएंगी आंखें

बैंको के सेहत पर उठाये सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष जिसका भी बुरा चाहता है उसके साथ अच्छा होता है, उसकी भलाई ही होती है। वे खुद इस बात का बड़ा उदाहरण है। बीते बीस सालों में उनके साथ क्या नहीं किया गया, क्या नहीं बोला गया। कुछ समय पहले विपक्ष ने बैंको की सेहत को लेकर काफी निराशाजनक बाते कही। विदेशो से विद्वानों को बुलाकर बाते कहवाई ताकि अगर जनता इनपर नहीं तो उन विद्वानों पर ही विश्वास कर ले। लेकिन हुआ इसके उलटे। Aaj Kaha Money Invest Kare() आज देश का बैंकिंग सेक्टर दोगुने लाभ के साथ आगे बढ़ रहा है। इसी तरह की बातें बीमा क्षेत्र को लेकर भी कही गई।

कुछ लोगों का पसंदीदा नारा हो गया है.. मोदी तेरी कब्र खुदेगी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संसद में बैठे हर किसी की यह जवाबदारी है कि वह देश के युवाओं को उनके इच्छा के मुताबिक़ उन्हें काम करने का अवसर प्रदान करें और हमने यह किया है। (Congress Loot ki Dukan Jhooth ka bazar) हमने देश के युवाओं को एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दिया है। पीएम ने खुद पर होने वाले हमले पर कहा कि आज कुछ लोगों का पसंदीदा नारा हो गया की मोदी तेरी कब्र खुदेगी।

विपक्ष का बही खाता बिगड़ा

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान हमलावर होते हुए कहा की जिनके खुद के बही खाते बिगड़े हुए है वो भी हमसे हमारा हिसाब लिए फिरते है। पीएम ने कहा कि विपक्ष को छपास की बड़ी चिंता रहती है। पिछले दिनों कई बड़े बिल संसद में पास हुए और उनपर चर्चा हुई लेकिन विपक्ष के सांसदों ने हिस्सा नहीं लिया। इससे साबित होता है कि उन्हें गरीब के भूख की चिंता नहीं है बल्कि सत्ता के भूख की चिंता है।

गौरतलब हैं की विपक्ष के लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में चर्चा जारी है। (Aaj Kaha Money Invest Kare) कल गृहमंत्री अमित शाह ने जहां इस बहस में हिस्सा लिया था तो वही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खुद भी इस प्रस्ताव पर जवाब दे रहे है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers